सर्दियों में फ़टे होठों से छुटकारा कैसे पाए Home Remedies to get Soft and Pink Lips Naturally

सर्दियों में होठों को फटने से कैसे रोकें Tips to Get Rid of Dry and Chapped Lips-

Home Remedies Soft Lips Home Remedies Soft Lips यह तो आप जानते ही होंगे कि हमारे होंठ ना सिर्फ हमारी मुस्कान को बल्कि हमारे व्यक्तित्व को भी निखारते हैं. परन्तु सर्दियों के दिनों में खुश्क हवाओं के चलने की वजह से हमारे होठों की नमी खत्म हो जाती है और हमारे होंठ फटने लगते हैं. इसलिए सर्दियों में स्किन की देखभाल के साथ ही होठों का भी खास ध्यान रखना काफी जरूरी होता है.

आज हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाए बताने जा रहे है जिनके प्रयोग से आप फ़टे होठों की समस्या से छुटकारा पा सकते है.

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

भरपूर मात्रा में पानी पीये Take Enough Water Home Remedies Soft Lips– 

याद रखें कि आपके होठों के फटने की वजह आपके शरीर में पानी की कमी होना भी हो सकता है. जी हाँ, शरीर में पानी की कमी के कारण भी  हमारे होठों की नमी खत्म हो जाती है जिस कारण होंठ फटने लगते हैं. इसलिए होठों को कोमल और मुलायम रखने के लिए सर्दियों में भी भरपूर मात्रा में पानी पीना बहुत जरूरी होता है.

होठों पर शहद लगाएं Use Honey to Get Rid of Dry Lips Problem- 

फटे होठों को मुलायम बनाने के लिए रात को सोने से पहले आप अपने होठों पर अच्छे से शहद लगाएं. और सुबह उठकर ठंडे पानी से होठों को धो लें. नियमित रूप से ऐसा करने से आपको बहुत जल्द ही फटें होठों से राहत मिल जाएगी.

गुलाबजल और ग्लिसरीन लगाएं Use Rosewater and Glisreen For Pink Lips-

फटे होठों से राहत पाने के लिए गुलाबजल और ग्लिसरीन का मिश्रण भी बहुत कारगार साबित होता है. इसके प्रयोग के लिए रोजाना सोने से पहले गुलाबजल और ग्लिसरीन दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर फटे होठों पर लगाएं. ऐसा करने से आपको बहुत जल्द ही फ़टे होठों से आराम मिल जाएगा.

देसी घी का प्रयोग Use Ghee For Get Pink Lips-

होठों को मुलायम बनाये रखने के लिए आप देसी घी का प्रयोग भी कर सकते है. इसके लिए उंगली में थोड़ा सा देसी घी लेकर होंठ पर हल्के हाथ से मसाज करें. ऐसा करने से रक्त संचार बढ़ता है और होठों के फटने की समस्या से छुटकारा मिलता है.

गुलाब की पत्तियों का प्रयोग Rose Leaf For Naturally Pink Lips-

फ़टे होठों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप गुलाब की पत्तियों को पीस कर उसमें मलाई मिलाकर अपने होठों पर लगा सकते है. इसके नियमित करने से आपके होंठ कोमल और मुलायम बनते हैं.

FAQ-

प्रश्न- घरेलु तरीके से कैसे करें फटे होठों का इलाज?

उत्तर- ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर फटे होठों को सुन्दर बनाया जा सकता है.

Question- How to care cracked lips with home remedies?

Answer- Use glycerin to get rid of cracked lips.

प्रश्न- होठों का कालापन कैसे करें दूर?

उत्तर- होठों का कालापन गुलाबजल से दूर कर सकते है.

Question- How to get rid of blacken lips?

Answer- Black lips can be removed from Gulabajal.

प्रश्न- फटे और सूखे होठों के लिए असरदार घरेलु नुस्खा?

उत्तर- शहद फटे और सूखे होठों के लिए असरदार घरेलु नुस्खा है.

Question- Effective home remedies for dry lips?

Answer- Honey is an effective home remedies for dry lips.

प्रश्न- सर्दियों में होठों का फटना कैसे रोके?

उत्तर- सर्दियों में ग्लिसरीन का प्रयोग कर होठों को फटने से बचाया जा सकता है.

Question- How to prevent tired lips in winter?

Answer- Using glycerin in winter, lips can be saved from tired.

error: