चैत्र पूर्णिमा पूजा विधि Purnima Vidhi
चैत्र पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2025 Chaitra Purnima 2025 Shubh Muhurat
- साल 2025 में चैत्र पूर्णिमा 12 अप्रैल को मनाई जाएगी|
- पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ – 12 अप्रैल प्रात:काल 03:21 मिनट पर|
- पूर्णिमा तिथि समाप्त – 13 अप्रैल प्रातःकाल 05:51 मिनट पर|
- पूजा का शुभ मुहूर्त – 11:56 मिनट से दोपहर 12:48 मिनट|
- स्नान-दान का समय – 12 अप्रैल प्रात:काल 04:29 मिनट से प्रात:काल 05:14 मिनट|
- चंद्रोदय का समय – 6:18 मिनट|
चैत्र पूर्णिमा पूजा विधि Chaitraa Purnima puja vidhi
पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर पवित्र नदी या घर पर ही गंगाजल मिले जल से स्नान करे. अब चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापति करें इसके बाद दीपक जलाकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की आराधना करें. इसके बाद कनकधारा स्तोत्र और विष्णु मंत्रों का जाप करें. अब आरती कर फल, खीर, मिठाई का भोग लगाएं. रात्रि में चंद्रदेव को अर्घ्य देकर व्रत पूरा करे. चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाएगी. इस दिन व्रत रखकर हनुमान जी की भी पूजा करें.
चैत्र पूर्णिमा उपाय Chaitra Purnima upay
- चैत्र पूर्णिमा के दिन स्नान-दान, पूजा, व्रत और पीपल वृक्ष की पूजा करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं और ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है.
- चैत्र पूर्णिमा को धन की देवी माता लक्ष्मी को सुहाग की सामग्री अर्पित करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
- पूर्णिमा के दिन कमलगट्टे की माला से माँ लक्ष्मी के महामंत्र ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम: का जाप करना चाहिए.
- चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जयंती भी मनाई जाती है, कहते हैं इस दिन हनुमान मंदिर की छत पर लाल झंडा लगाने से संकटों से मुक्ति मिलती है.
- आज के दिन घर के मुख्य द्वार पर हल्दी से स्वस्तिक बनाना शुभ होता है.