10 जून 2021 सूर्यग्रहण राशियों पर असर Surya Grahan 2021 effect 12 zodiacs

साल का पहला सूर्यग्रहण Solar Eclipse 2021 Date Time

ज्योतिषशास्त्र अनुसार साल 2021 में 10 जून गुरुवार के दिन साल का पहला सूर्यग्रहण लगने जा रहा है। जो की ज्येष्ठ अमावस्या के दिन लगेगा सूर्य ग्रहण दोपहर 1 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर शाम के 6 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगा. ग्रहण वृष राशि राशि में लगेगा हालाँकि यह ग्रहण भारत में केवल अरुणांचल प्रदेश में आंशिक रूप से ही दिखाई देगा इसीलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. ज्योतिष अनुसार जब भी ग्रहण की स्थति बनती है तब इसका सभी 12 राशियों पर कुछ न कुछ सकारात्मक और नकारातमक प्रभाव पड़ता है तो आइए जानते हैं आपकी राशि पर इस ग्रहण का क्या प्रभाव पड़ेगा|

मेष राशि Aries zodiac

मेष राशि के जातको के लिए यह ग्रहण शुभ रहेगा. कार्यस्थल पर धैर्य से काम ले विदेश से लाभ के योग बन सकते हैं और सफलता के नए अवसर मिलने की संभावना है टेक्नोलॉजी से जुड़े जातको के लिए समय लाभदायक रहेगा.

वृष राशि taurus zodiac

ज्योतिष अनुसार सूर्य ग्रहण वृष राशि में ही लगेगा जिस कारण इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य का बेहद ख्याल रखने की जरूरत है. नेगेटिविटी से खुद को बचाये कार्यस्थल पर धैर्य से काम करे. वित्तीय मामलो में सोच समझ कर ही फैसला ले.

मिथुन राशि Gemini zodiac

इस राशि के जातकों के लिए ये सूर्य ग्रहण बहुत ही बेहतर परिणाम लेकर आएगा. खासतौर पर कला, मीडिया व टेक्नोलॉजी आदि क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए समय शुभ है. वाणी पर नियंत्रण रखें और वाद-विवाद से बचें.

कर्क राशि cancer zodiac

कर्क राशि के जातको के लिए आने वाला यह ग्रहण काफी शुभ रहेगा. ज्योतिष अनुसार इस समय अगर आप अपने काम पर अधिक फोकस करे तो आपको निश्चय ही लाभ होने की संभावना है. नौकरी व्यापार में अच्छे परिणाम मिलने के साथ ही धनलाभ के योग है.

सिंह राशि leo zodiac

सिंह राशि के जातको के लिए भी समय शुभ है रिश्तो में मजबूती आएगी. योजना बनाकर किये कार्यो में सफलता के योग है परिवार का सहयोग आपके आर्थिक पक्ष को मजबूत करेगा. परिवार के साथ समय बिताएंगे.

कन्या राशि virgo zodiac

कन्या राशि के जातको के लिए सूर्यग्रहण का प्रभाव सामान्य रहेगा. सूर्यग्रहण के प्रभाव के चलते आपको सेहत का खास ख्याल रखना होगा जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने से बचे. नौकरी और व्यापार में अधिक म्हणत की जरूरत होगी.

तुला राशि Libra zodiac

तुला राशि के जातको के लिए सूर्यग्रहण सामान्य फल देने वाला होगा हालाँकि धन की प्राप्ति और सफलता के अच्छे संकेत हैं, फिजूल खर्चों से बचें। करियर से जुड़े मामलो में परिवार की सलाह काम आ सकती है.

वृश्चिक राशि Scorpio zodiac

ये ग्रहण वृश्चिक राशि के जातको के लिए सामान्य रहेगा इस समय आपको अतिरिक्त जिम्मेदारियां मिल सकती है वर्क लोड बढ़ने से आप थोड़ा चिड़चिड़े हो सकते है क्रोध पर नियंत्रण रखे और धैर्य से काम ले.

धनु राशि Sagittarius zodiac

धनु राशि के जातको के लिए सूर्यग्रहण शुभ परिणाम लेकर आएगा. समय आपके अनुकूल है कार्यो में सफलता के योग हैं इसीलिए आलस्य का त्याग कर अपने काम पर फोकस करे. स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

मकर राशि Capricorn zodiac

मकर राशि के जातकों के लिए भी सूर्यग्रहण शुभ रहने वाला है रुके हुए कार्य गति पकड़ेंगे. इस दौरान की गयी मेहनत के अच्छे परिणाम मिलने के योग है घर परिवार की मदद से कुछ रुके काम बनने की संभावना है.

कुंभ राशि Aquarius zodiac

कुंभ राशि के जातको के लिए ग्रहण सामान्य रहेगा इस राशि के जातक अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें. प्रोफेशन से जुड़े मामलों में सावधान रहने की जरूरत है कोई भी काम इस समय समझदारी से ही करें तो बेहतर रहेगा.

मीन राशि Pisces zodiac

मीन राशि के जातको के लिए सूर्यग्रहण बहुत ही शुभ रहने वाला है सोचे हुए नए कार्यो में विजय हासिल होने के योग है  करियर में सफलता और धनलाभ की संभावना है भाग्य का भरपूर साथ मिलने से आप मानसिक और शारीरिक रूप से एनर्जेटिक महसूर करेंगे.

error: