नवरात्रि पांचवां दिन शुभ मुहूर्त पूजा विधि Chaitra Navratri Fifth Day Puja Vidhi

नवरात्रि पांचवां दिन शुभ मुहूर्त Navratri Devi Skanmata Puja Vidhi Mantra Bhog

Chaitra Navratri Fifth Day Puja VidhiChaitra Navratri Fifth Day Puja Vidhi शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के पांचवें दिन देवी दुर्गा के पांचवें स्वरुप स्कंदमाता की पूजा की जाती है। कुमार कार्तिकेय की माता होने के कारण इनका एक नाम स्कंदमाता पड़ा. धार्मिक मान्यता है कि नवरात्री के पांचवे दिन स्कंदमाता की आराधना करने से भक्तों की समस्त प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और उन्हें आरोग्य का वरदान मिलता है साल 2022 में चैत्र नवरात्री का पांचवां नवरात्री व्रत 6 अप्रैल बुधवार के दिन है. आज हम आपको साल 2022 चैता नवरात्रि के पांचवें दिन देवी स्कन्द माता की पूजा विधि,माँ का स्वरुप, पसंदीदा भोग, रंग, मंत्र और इस दिन किये जाने वाले लाभकारी उपाय के बारे में बतायेगे.

नवरात्री पांचवा दिन शुभ मुहूर्त 2022 Nvartari Fifth Day Date time

  1. साल 2022 में चैत्र नवरात्रि की पंचमी तिथि और पांचवा नवरात्रि व्रत 6 अप्रैल बुधवार के दिन रखा जायेगा|
  2. पञ्चमी तिथि प्रारम्भ होगी – 5 अप्रैल सायंकाल 03:45 मिनट पर |
  3. पञ्चमी तिथि समाप्त होगी – 6 अप्रैल सायंकाल 06:01 मिनट पर |

स्कंदमाता स्वरुप, पूजा भोग Devi Skanmata Bhog

Chaitra Navratri Fifth Day Puja Vidhi  शास्त्रों के अनुसार माँ का यह पांचवां रूप बहुत ही करुणामयी और ममतामयी है स्कंदमाता की चार भुजाएं, इनकी गोद में भगवान स्कंद यानी कार्तिकेय बालरूप में विराजमान हैं. इनके एक हाथ में कमल का फूल, बाईं ओर की ऊपर वाली भुजा वरदमुद्रा और दूसरी भुजा में श्वेत कमल का फूल है. इनका वाहन सिंह होता है. कमल के आसन पर विराजमान होने के कारण इन्हें पद्मासना भी कहते है. नवरात्रि के पांचवें देवी स्कन्द माता को केले का भोग और पीली रंग की वस्तुए अर्पित करनी चाहिए.

माता स्कंदमाता पूजन विधि Devi Skanmata Puja Vidhi

नवरात्रि के पांचवे दिन प्रातःकाल स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर देवी स्कंदमाता की पूजा करे. सबसे पहले भगवान गणेश जी का ध्यान कर उनकी पूजा करे अब सभी देवी देवताओ और देवी स्कंदमाता का आह्वाहन करे स्कंदमाता की पूजा में धनुष बाण अर्पित करने का विशेष महत्व है माता की पूजा में सुहाग का सामान, फल-फूल, धुप-दीप, और अक्षत आदि चीजे अर्पित कर अब माँ के मंत्र ॐ देवी स्कन्दमातायै नमः॥ का 108 बार जाप  करे. इसके बाद माँ को केले का भोग लगाकर व्रत कथा का पाठ और आरती करे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

माँ को प्रसन्न करने के लिए क्या करे Devi Skanmata Puja Vidhi Upay

शास्त्रों में ऐसा माना जाता है कि चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा करने से जीवन में आने वाले सभी संकट दूर हो जाते हैं और माँ के आशीर्वाद से जातक को आरोग्य की प्राप्ति होती है. आज के दिन माँ को प्रसन्न करने के लिए माँ की पंचोपचार विधि से पूजा करे. पूजा में लाल-पीले फूल, बताशे, पान, सुपारी, लौंग, किसमिस, कमलगट्टा, कपूर, और सुहाग की सामग्री माँ को अर्पण करे इससे माँ प्रसन्न होकर आपकी हर इच्छा पूरी करती है.

इस दिन माँ को केले का भोग लगाकर ब्राह्मणो को केले का दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.

error: