नवरात्रि में दिखे ये चीजे तो बदलने वाली है किस्मत Chaitra Navratri Dream Meaning

नवरात्रि शुभ अशुभ संकेत Navratri Shubh Ashubh Sanket  

Chaitra Navratri Dream MeaningChaitra Navratri Dream Meaning नवरात्रो का पर्व माँ दुर्गा को समर्पित है. नवरात्री के नौ दिन माँ के भक्त विशेष रूप से माँ की आराधना करते है. पहले दिन घटस्थापना के बाद 9 दिनों तक माँ की सुबह शाम पूजा और मंत्र जाप आदि किए जाते हैं. मान्यता है की मां दुर्गा यदि प्रसन्न हो जाएं तो जीवन को खुशियों से भर देती हैं. शास्त्रों में नवरात्री के दौरान कुछ खास संकेत या सपनो का आना शुभ माना जाता है. आइये जानते है ऐसे ही कुछ खास संकेतों के बारे में जो नवरात्रि में मिलें तो समझ लें कि माँ आपसे बहुत ही प्रसन्न है.

सपने में माँ के दर्शन होना

हिंदू मान्यता अनुसार यदि नवरात्रि के 9 दिनों में किसी भी दिन आपको सपने माता रानी के दर्शन या फिर उनका पूजन होता दिखाई दे तो यह शुभ संकेत होता है. मान्यता है कि मां भगवती का सपने में दर्शन देना जीवन में होने वाले किसी शुभ या मांगलिक कार्य का संकेत होता है.

घर से निकलते ही गाय दिखना

शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के किसी भी दिन अगर आपको घर से निकलते ही गाय के दर्शन हो जाय तो यह बहुत शुभ माना जाता है. यह इस बात का संकेत होता है की माता रानी के आशीर्वाद से आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी हो सकती है.

हरे भरे जौ उगना 

शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है की यदि नवरात्रि में बोए जाने वाले जौ अच्छी तरह से कलश या मिट्टी के पात्र में उगते हैं तो इसे देवी की कृपा माना जाता है. मान्यता है कि नवरात्रि में हरे-भरे जौ उगना खुशहाली और समृद्धि का संकेत होता है.

सपने में उल्लू दिखना

उल्लू को देवी लक्ष्मी का वाहन माना गया है. स्वप्नशास्त्र अनुसार यदि नवरात्रि के दिनों में सपने में उल्लू दिखाई दे तो ये बेहद शुभ संकेत होता है सपने में उल्लू दिखने का अर्थ है की माता रानी आपकी पूजा से प्रसन्न हैं.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

सपने में कन्या देखना

स्वप्न शास्त्र अनुसार नवरात्रो के दौरान सपने में छोटी कन्या देखना ही शुभ माना जाता है क्योंकि कन्या को साक्षात् दुर्गा जी का रूप माना जाता है। अगर नवरात्रो के दौरान कोई व्यक्ति कन्या को सिक्का दे या कोई छोटी कन्या आपको सिक्का दे तो इसे बहुत ही शुभ संकेत समझा जाता है इसका अर्थ है की माँ पसे बहुत प्रसन्न है.

error: