X

भाई दूज 2024 सही तारीख Bhaidooj 2024 Date Time Vidhi

भाईदूज शुभ मुहूर्त 2024 Bhaidooj Shubh Muhurat 2024

Bhaidooj 2024 Date Time Vidhi दिवाली के बाद भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। यह पर्व भाई-बहन के प्रेम को दर्शाता है। भाई दूज के दिन बहनें अपने भाइयों की सुख समृद्धि के लिए पूजा और मंगल कामना करती है. इसे यम द्वितीया भी कहा जाता है पंचांग के अनुसार यह पर्व हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। आइये जानते है साल 2024 में भाई दूज कब मनाया जायेगा, भाई को तिलक करने का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन क्या करे क्या ना करे|

भाईदूज शुभ मुहूर्त 2024 Bhaidooj Shubh Muhurat 2024

  1. साल 2024 में भाईदूज का पर्व 3 नवंबर रविवार को मनाया जायेगा|
  2. द्वितीया तिथि प्रारम्भ होगी – 2 नवंबर रात्रि 08:21 मिनट पर|
  3. द्वितीया तिथि समाप्त होगी – 3 नवंबर रात्रि 10:05 मिनट पर|
  4. तिलक अपराह्न मुहूर्त होगा – 3 नवंबर रविवार दोपहर 01:10 मिनट से सायंकाल 03:22 मिनट तक|

भाईदूज पूजा विधि Bhaidooj 2024

भाई दूज के प्रातःकाल स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर इष्टदेव की पूजा करनी चाहिए. पूजा की थाली में कुमकुम, चंदन, फल-फूल, मिठाई, पान-सुपारी या सूखा नारियल रखे. सबसे पहले प्रथम पूज्य गणेश जी और फिर भगवान विष्णु की पूजा करे. शुभ मुहूर्त में भाई को चौक पर बिठाकर उनका तिलक करें. तिलक के बाद पान, सुपारी, फूल, और नारियल भाई को दे और अंत में भाई की आरती कर सुख समृद्धि की कामना करे.

भाई दूज क्या करे क्या ना करे Bhaidooj Kya Kare Kya Na Kare

  1. शास्त्रों के अनुसार भाई दूज के दिन बहनो को भाइयों का तिलक जरूर करना चाहिए.
  2. तिलक करने के बाद उनकी कलाई पर रक्षासूत्र बांधना चाहिए.
  3. तिलक के बाद बहनें अपने भाइयों की आरती उतारे और इष्टदेव के मंत्रों का जाप करते हुए भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना करे.
  4. इस दिन बहनें अपने भाइयों के लिए विशेष पकवान बनाकर उन्हें भोजन कराये.
  5. तिलक करते समय भाई का मुंह उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए.
  6. भाई दूज के दिन राहुकाल या भद्रा काल में भाई को तिलक नहीं करना चाहिए.
  7. भाई दूज के दिन यम देवता के नाम का चौमुखा दीपक जलाकर घर की दहलीज़ के बाहर रखना शुभ होता है.
Related Post