प्रदोष व्रत पूजा विधि 2024 Pradosh Vrat Puja Vidhi
भाद्रपद कृष्ण प्रदोष व्रत तिथि शुभ मुहूर्त 2024 Pradosh Vrat August 2024 Date
- साल 2024 में भाद्रपद कृष्ण प्रदोष व्रत – 31 अगस्त शनिवार को रखा जाएगा|
- प्रदोष व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – 31 अगस्त सायंकाल 06:26 मिनट से रात्रि 08:47 मिनट तक|
- भाद्रपद, कृष्ण त्रयोदशी प्रारम्भ होगी – 31 अगस्त प्रातःकाल 02:25 मिनट |
- भाद्रपद, कृष्ण त्रयोदशी समाप्त होगी – 1 सितम्बर प्रातःकाल 03:40 मिनट |
प्रदोष पूजा विधि Pradosh Vrat Puja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार प्रदोष व्रत के दिन प्रातःकाल स्नान के बाद समस्त शिव परिवार का पूजन करे. शाम को प्रदोष काल में पुनः स्वच्छ होकर भगवान शिव माता पार्वती और नंदी महाराज की प्रतिमा को पंचामृत व जल से स्नान कराकर उन्हें बेल पत्र, अक्षत, फल-फूल, धूप-दीप, नैवेद्य चढ़ाएं. इसके बाद शिव मंत्र का जाप और व्रत कथा का पाठ कर आरती करें।
शनि प्रदोष महत्व Shani Pradosh Mahatva
पौराणिक मान्यता अनुसार शनि प्रदोष का व्रत रखकर भगवान शिव की विधि विधान से पूजा करने पर उत्तम संतान की प्राप्ति होती है. इसके अलावा शिव कृपा से व्यक्ति के संकट और कष्ट मिट जाते हैं. भगवान भोलेनाथ भक्ति की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं. शनि प्रदोष के दिन भगवान शिव के साथ शनिदेव की पूजा करने से शनि दोष दूर होते है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
शनि प्रदोष व्रत उपाय Shani Pradosh Upay
- शनि प्रदोष के दिन काली उड़द और सरसो के तेल का दान करना चाहिए.
- शनि प्रदोष के दिन व्रत रखकर पीपल के पेड़ में जल देने से मनोकामना पूरी होती है.
- इस दिन काले तिल जल में डालकर शिव जी का जलाभिषेक करने से धन प्राप्ति के रास्ते खुलते हैं.
- शनि प्रदोष के दिन प्रदोष काल में शिव पूजा के बाद हनुमान जी की पूजा कर उन्हें बूंदी के लड्डू का भोग लगाने से मनोकामना पूरी होती है.