बसंत पंचमी सरस्वती पूजा मुहूर्त 2026 Saraswati Puja Muhurat 2026
Basant Panchami 2026 Kab Hai शास्त्रों के अनुसार हर साल बसंत पंचमी का त्यौहार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इसे सरस्वती पूजा और श्री पंचमी भी कहते है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती, कामदेव और विष्णु की पूजा की जाती है और पीले रंग के वस्त्र धारण कर माँ सरस्वती की पूजा की जाती है. यह तिथि अबूझ मुहूर्त होने के कारण इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे किये जा सकते है. आइये जानते है साल 2026 में बसंत पंचमी की सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले विशेष उपाय क्या है
बसंत पंचमी तिथि व शुभ मुहूर्त 2026 Basant Panchami Kab Hai 2026
- साल 2026 में बसंत पंचमी का पर्व 23 जनवरी शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा|
- पञ्चमी तिथि प्रारम्भ – 23 जनवरी प्रातःकाल 02:28 मिनट |
- पञ्चमी तिथि समाप्त – 24 जनवरी प्रातःकाल 01:46 मिनट |
- सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त – प्रातःकाल 07:13 मिनट से दोपहर 12:33 मिनट तक|
- अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:12 मिनट से दोपहर 12:54 मिनट त|
- गोधूलि मुहूर्त – सायंकाल 05:50 मिनट से सायंकाल 06:17 मिनट तक|
बसंत पंचमी पूजा विधि Basant Panchami Saraswati Puja Vidhi 2026
शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी के दिन प्रातः स्नान के बाद पीले वस्त्र धारण कर मां सरस्वती की पूजा करे. मां सरस्वती को पीले वस्त्र, रोली, चंदन, अक्षत, हल्दी, पीले या सफेद रंग के पुष्प और धूप-दीप, पीले चावल, पीली मिठाई या खीर का भोग लगाना चाहिए. इस दिन पूजा के स्थान पर वाद्य यंत्र और किताबे रखकर सरस्वती वंदना का पाठ और शिक्षण सामग्री का दान करना शुभ होता है |
बसंत पंचमी उपाय Basant Panchami Upay
- शास्त्रों की माने तो बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा कर माँ को पीले वस्त्र, पीले फूल, फल, केसर, हल्दी, सफेद चंदन अर्पित कर खीर का भोग लगाना चाहिए.
- इस दिन ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वत्यै नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए.
- बसंत पंचमी के दिन शिक्षा से जुड़ी चीजे दान करना शुभ होता है.
- बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को मोर पंख अर्पित करना चाहिए.
- इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.







