जया एकादशी पूजा विधि Jaya Ekadashi Puja Vidhi in Hindi
Jaya Ekadashi Date 2022 Mahaupay एकादशी तिथि भगवान विष्णु जी को सपर्पित है इसे हरी वासर या हरी का दिन कई नामो से जाना जाता है. शास्त्रों में जया एकादशी व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. माघ मास के शुक्ल पक्ष की यह एकादशी मनोकामना पूर्ती के लिए बेहद खास होती है अन्य एकादशी की अपेक्षा इस एकादशी में केवल भगवान विष्णु जी की ही नहीं बल्कि भगवान शिव की पूजा भी की जाती है इस व्रत के प्रभाव से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते है. इस साल जया एकादशी व्रत 12 फरवरी शनिवार रवियोग में रखा जायेगा. आज हम आपको साल 2022 माघ मास की जया एकादशी व्रत की शुभ तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मनोकामना पूर्ती के लिए किये जाने वाले एक अधभुद महाउपाय के बारे में बताएँगे.
जया एकादशी तिथि व शुभ मुहूर्त 2022 Maagh Jaya Ekadashi Date Time 2022
- साल 2022 में जया एकादशी का व्रत 12 फ़रवरी शनिवार के दिन रखा जायेगा.
- एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 11 फ़रवरी दोपहर 01:52 मिनट पर|
- एकादशी तिथि समाप्त – 12 फ़रवरी सायंकाल 04:27 मिनट पर|
- जया एकादशी व्रत के पारण का शुभ मुहूर्त होगा – 13 फ़रवरी प्रातःकाल 07:01 मिनट से 09:15 मिनट तक|
जया एकादशी पूजा विधि Jaya Ekadashi Puja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार एकादशी व्रत के नियम दशमी तिथि से ही शुरू होकर द्वादशी पारण तक चलते है. एकादशी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें और पूजास्थल में चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु जी की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करे इसके बाद कलश स्थापना करे. अब भगवान विष्णु जी को सभी पूजन सामग्री जैसे धूप-दीप, पीले फल-फूल, तुलसी दल, पीली मिठाई व नैवेद्य आदि अर्पित करे और हाथ में थोड़ा सा जल लेकर अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें। इसके बाद ॐ नमो नारायणाय मंत्र का जाप कर व्रत कथा सुने या पढ़े. एकादशी तिथि के अगले दिन व्रत का पारण करते हुए व्रत संपन्न करे.
जया एकादशी का महत्व Jaya Ekadashi Importance
जया एकादशी को भीष्म, भैमी या भौमी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है इस दिन उपवास और श्री हरी का पूजन करने से मनोकामना पूरी होती है. पंचांग के अनुसार जया एकादशी माघ मास के शुक्ल पक्ष के ग्यारहवें दिन आती है. ऐसी मान्यता है की इस दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव की उपासना करने से व्यक्ति के सभी दुःख दरिद्रता दूर होकर उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती है माघ महीने में आने के कारण जया एकादशी का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है।
मनोकामना पूर्ती उपाय Jaya Ekadashi Upay
Jaya Ekadashi Date 2022 Mahaupay माघ माह पूजा पाठ की दृष्टि से अति लाभकारी माना जाता है इस माह में आने वाली जया एकादशी मनोकामना पूर्ती के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है मान्यता है की यदि जया एकादशी के दिन व्रत रखने के साथ ही ये महाउपाय किया जाय तो मनोकामना जरूर पूरी होती है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.
तुलसी भगवान विष्णु जी को बेहद प्रिय है कहते है बिना तुलसी के भगवान् विष्णु जी की पूजा पूरी नहीं होती इसीलिए जाया एकादशी की शाम तुलसी के समक्ष शुद्ध घी का दीपक जलाकर “ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय” नमः मंत्र का जाप करते हुए तुलसी की 11 या 21 बार परिक्रमा कर ले. साथ ही इस दिन भगवान् विष्णु को चढ़ाये जाने वाले भोग में तुलसी का पत्ता डालकर भोग लगाए इससे मनोकामना जल्द पूरी होती है. इसके अलावा इस दिन जरूरतमंदो को पीली चीजों का दान करने से सुख समृद्धि बढ़ती है