खरमास क्या करे क्या न करें Kharmas 2024
Malmas Kya Kare Kya Na Kare ज्योतिष अनुसार सूर्यदेव के धनु और मीन राशि में प्रवेश करने पर खरमास लगता है। खरमास साल में दो बार लगता है जिसकी अवधि 30 दिनों की होती हैं। शास्त्रों में शुभ व मांगलिक कार्य करने के लिए मुहूर्त निकाले जाते हैं. कहा जाता है की ग्रह-नक्षत्रों की शुभ स्थितियों के अनुसार सही समय पर किए गए काम शुभ फल देते हैं. हिंदू धर्म में शुभ व मांगलिक कामों को करने के लिए कुछ महीनों और तिथियों को अशुभ बताया गया है. जैसे की खरमास में कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य शादी, मुंडन, गृह प्रवेश आदि संस्कार नहीं किए जाते हैं. दिसंबर में खरमास शुरू होने जा रहा है. आइये जानते है 2024 दिसंबर में खरमास कब से कब तक रहेगा और इस माह में क्या करे क्या न करे|
खरमास या मलमास कब से कब तक Malmas starting date 2024
हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2024 में 15 दिसंबर 2024 को सूर्य देव रात्रि 10:19 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इस दिन धनु संक्रांति है. 15 दिसंबर 2024 से खरमास भी शुरू हो जायेगा और 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के दिन खरमास समाप्त होगा.
खरमास में क्या करे क्या न करें Kharmas Kya Kare Kya Na Kare
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खरमास के दौरान सूर्यदेव और भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए|
- शास्त्रों के अनुसार खरमास में सगाई, शादी-विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, किसी भी नए काम की शुरुआत, निवेश, घर या गाड़ी खरीदना जैसे कार्य वर्जित माने जाते है|
- खरमास की अवधि में जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र और धन का दान करना चाहिए।
- इस माह में ब्राह्मण, गुरु, गाय की सेवा करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है|
- इस मास में श्रीमद्भागवत गीता, श्रीराम कथा वाचन, विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ और ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मन्त्र का प्रतिदिन 108 बार जप करना चाहिए।
- खरमास या मलमास में तामसिक चीजों से परहेज करना चाहिए|
- खरमास के दौरान सूर्य को नियमित रूप से जल देना चाहिए और आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करना शुभ होता है|
- खरमास के पूरे महीने में तुलसी की पूजा करनी चाहिए|
- खरमास में सूर्य देव और भगवान विष्णु के मंत्रों का जप करना चाहिए।
- इस दौरान पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है।