बसंत पंचमी पूजा विधि नियम Basant Panchami Puja Vidhi
Basant Panchami 2025 Date Shubh Yog पंचांग के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा का पर्व मनाया जाता है. इस दिन ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन सरस्वती पूजन से ज्ञान और सफलता की प्राप्ति होती है वसंत पंचमी को मधुमास, ज्ञान पंचमी, श्री पंचमी, सरस्वती पूजा कई नामों से जाना जाता है. आइये जानते है साल 2025 में बसंत पंचमी कब की है, सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त, शुभ योग और इस दिन कौन से कार्य करने वर्जित माने जाते है|
बसंत पंचमी शुभ मुहूर्त 2025 Basant Panchami Kab hai 2025
- साल 2025 में बसंत पंचमी का पर्व 2 फरवरी के दिन मनाया जाएगा|
- 2 फरवरी को बसंत पंचमी उपवास और 3 फ़रवरी को शाही स्नान किया जायेगा|
- पञ्चमी तिथि प्रारम्भ – 2 फरवरी प्रातःकाल 09:14 मिनट|
- पञ्चमी तिथि समाप्त – 3 फरवरी प्रातःकाल 06:52 मिनट|
- सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त – प्रातःकाल 07:09 मिनट से दोपहर 12:35 मिनट तक|
बसंत पंचमी शुभ योग 2025 Basant Panchami Shubh Muhurat 2025
साल 2025 में बसंत पंचमी बेहद खास है. ज्योतिष अनुसार इस दिन सुबह 09:14 मिनट तक शिव योग रहेगा। इसके बाद सिद्ध योग लग जाएगा। इस समय में पूजा करना शुभ है. इसी दिन इस दिन महाकुंभ का अमृत स्नान भी किया जाएगा। ऐसे में यह दिन और ज्यादा फलदायक बन गया है। ये महाकुंभ 144 साल में एक बार ही आता है। ऐसे में बसंत पंचमी पर यह संयोग भी 144 साल बाद ही आएगा।
बसंत पंचमी पर क्या ना करें Basant panchami tips
- बसंत पंचमी के दिन स्नान किए बिना भोजन नहीं करना चाहिए.
- शास्त्रों की माने तो बसंत पंचमी के दिन पेड़-पौधे, फसल या पौधों की कटाई से परहेज करना चाहिए
- इस दिन क्रोध न करें और ना ही किसी को अपशब्द बोले.
- इस दिन तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.
- इस दिन काले रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए.
- इस दिन पितृ तर्पण भी किया जाता है इसलिए घर में कलह नहीं करनी चाहिए.