अक्षय तृतीया क्या ना खरीदे Akshaya Tritiya Shopping Tips
अक्षय तृतीया तिथि शुभ मुहूर्त 2024 Akshaya Tritiya Muhurat 2024
- साल 2024 में अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई शुक्रवार को है |
- तृतीया तिथि प्रारंभ होगी – 10 मई प्रातःकाल 04:17 मिनट पर|
- तृतीया तिथि समाप्त होगी – 11 मई प्रातःकाल 02:50 मिनट पर|
- पूजा का मुहूर्त होगा – 10 मई प्रातःकाल 05:33 मिनट से दोपहर 12:18 मिनट तक|
- खरीददारी का शुभ मुहूर्त – सुबह 05:33 मिनट से रात्रि 02:50 मिनट पर|
- आइये जानते है इस दिन किन चीजो की खरीददारी नहीं करनी चाहिए |
प्लास्टिक या एलुमिनियम के बर्तन Akshaya Tritiya
शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन प्लास्टिक या एलुमिनियम के बर्तन नहीं खरीदने चाहिए मान्यता है की इससे ग्रहो से सम्बंधित दोष के साथ धन की हानि हो सकती है.
काले रंग के वस्त्र Akshaya Tritiya
मान्यता है की अक्षय तृतीया के दिन काले रंग के वस्त्र भी नहीं खरीदने चाहिए इस दिन काला रंग पहनने और खरीदने से नकारातमक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है जिससे घर की सुख शांति प्रभावित हो सकती है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
कांटेदार वस्तुए या पौधे Akshaya Tritiya
कहा जाता है की अक्षय तृतीया के दिन कांटेदार वस्तुएं जैसे- चाकू, कैंची या सुई नहीं खरीदनी चाहिए. और ना ही कांटेदार पौधे खरीदने चाहिए इन चीजों को अक्षय तृतीया के दिन खरीदने से मन में नकारात्मकता आ सकती है।
काले रंग का सामान Akshaya Tritiya
अक्षय तृतीया के दिन काले रंग का सामान खरीदना भी वर्जित माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि अगर आप काले रंग का वस्तु खरीदते हैं, तो अशुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही ग्रह दोष भी उत्पन्न हो सकता है.