अक्षय तृतीया पर क्या खरीदे Akshaya Tritiya Gold Buying Muhurat
पानी का मटका
शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन यदि आप सोना-चांदी नहीं खरीद पा रहे हैं, तो इस खास तिथि पर मिट्टी का मटका या कलश खरीदे यह बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.
पीली सरसों
हिन्दू धर्म में पीली सरसो का विशेष महत्व है इसे धनसंबंधी समस्याओ को दूर करने के लिए किये जाने वाले उपायों में प्रयोग किया जाता है. अक्षय तृतीया के दिन पीली सरसों खरीदना अत्यंत शुभ होता है। अगर आज के दिन पीली सरसों खरीदी जाय तो इससे धनसंबंधी और विवाह में चल रही परेशानियों से छुटकारा भी मिल सकता है।
दक्षिणावर्ती शंख
अक्षय तृतीया पर दक्षिणावर्ती शंख खरीदना शुभ होता है. शंख को बहुत पवित्र और लक्ष्मी जी का स्वरूप माना गया है. अक्षय तृतीया पर इसे घर लाने पर दुख-दरिद्रता से आपको छुटकारा मिल सकता है.
श्रीयंत्र
अक्षय तृतीया के दिन श्रीयंत्र खरीदना अत्यंत ही शुभ माना जाता है। इस दिन श्रीयंत्र खरीदने के बाद इसे घर के पूजा स्थल पर जरूर रखें। इससे माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बनी हमेशा बनी रहती है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
बर्तन या कौड़ी
अक्षय तृतीया पर बर्तन या कौड़ी खरीदना शुभ होता है। इस दिन तांबे या पीतल के बर्तन खरीदने से घर में धन समृद्धि आती है। कौड़ी माता लक्ष्मी को पसंद है क्योंकि लक्ष्मी माता की तरह कौड़ी की उत्पत्ति भी समुद्र से हुई है। इसे खरीदकर माता के चरणों में रखने से धन से जुड़ीं समस्याएं दूर होती हैं।