चैत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती 2021 पूजा विधि Chaitra Purnima Puja Vidhi 2021
Chaitra Purnima- शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी का जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हुआ था। हिंदू कैलेंडर के अनुसार शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा तिथि पड़ती है। चैत्र पूर्णिमा को चैती पूनम या चैत्र पूर्णमासी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन पूर्णिंमा के साथ साथ हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार हनुमान जयंती पर बेहद ख़ास योगो का निर्माण हो रहा है जो हनुमान जी को प्रसन्न करने की दृस्टि से अति लाभकारी होगा तो आइये जानते है साल 2021 में हनुमान जयंती पूजा का शुभ मुहूर्त पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले 1 विशेष महाउपाय के बारे में.
चैत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त 2021 Chaitra Purnima 2021 Shubh Muhurat
- साल 2021 में चैत्र पूर्णिमा का व्रत 26 अप्रैल सोमवार के दिन रखा जायेगा|
- जबकि स्नान दान की पूर्णिमा 27 अप्रैल के दिन है|
- 27 अप्रैल पूर्णिमा तिथि के दिन ही हनुमान जयंती भी मनाई जाएगी|
- पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी – 26 अप्रैल सायंकाल 12:44 मिनट पर|
- पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 27 अप्रैल प्रातःकाल 09:01 मिनट पर|
हनुमान जयंती 2021 पर शुभ योग hanuman jayanti shubh yog
हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार हनुमान जयंती के दिन शुभ योग का निर्णाण हो रहा है। 27 अप्रैल को सिद्धि और व्यतीपात योग रहेगा. इस दिन सिद्धि योग शाम 8:03 मिनट तक होगा। मान्यता है की इस योग हनुमानजी की पूजा आराधना करना बेहद शुभ रहेगा।
हनुमान जयंती पूजा विधि hanuman jayanti puja vidhi
हनुमान जयंती के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर घर की साफ-सफाई करने के बाद गंगाजल का छिड़काव कर घर को पवित्र कर लें। अब स्नान के बाद हनुमान मंदिर या घर पर ही हनुमान जी की पूजा करे. पूजा के दौरान हनुमान जी को लाल सिंदूर और चोला अर्पित करे और उन्हें चमेली का तेल चढ़ाये मान्यता है की इससे हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते हैं। पूजा के दौरान सभी देवी-देवताओं को जल और पंचामृत अर्पित कर अक्षत, फूल, धूप-दीप और भोग आदि लगाकर पूजा करें अंत में हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती के बाद प्रसाद वितरित करें।
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.
हनुमान जयंती उपाय Chaitra Purnima Upay
- हनुमान जयंती के दिन सुबह स्नान कर हनुमान जी के आगे सरसो के तेल का दीपक जलाकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें और फिर हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाएं.
- हनुमान जयंती के दिन सुन्दरकाण्ड का पाठ करना अति लाभकारी होता है.
- आज के दिन हनुमान जी को गुलाब की माला अर्पित करने से वे जल्द ही प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी करते है.
- इस दिन पीपल के वृक्ष का एक पत्ते को गंगाजल से पवित्र कर उसपर राम नाम लिखकर हनुमान जी के चरणों में रख दें। इससे आपके सभी संकटो का नाश होता है