अक्षय आँवला नवमी पूजा विधि Akshay Amla Navami Pooja Vidhi
अक्षय आँवला नवमी 2024 शुभ मुहूर्त Akshay Navami Shubh Muhurat 2024
- साल 2024 में अक्षय आँवला नवमी का व्रत 10 नवंबर रविवार को रखा जायेगा|
- नवमी तिथि प्रारम्भ – 9 नवम्बर रात्रि 10:45 मिनट पर|
- नवमी तिथि समाप्त – 10 नवम्बर रात्रि 09:01 मिनट पर|
- पूजा का पूर्वाह्न समय होगा – प्रातःकाल 06:09 मिनट से दोपहर 12:01 मिनट पर|
अक्षय आँवला नवमी पूजा विधि Akshay Amla Navami Puja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार अक्षय आवलाँ नवमी के दिन आंवले के वृक्ष की पूजा का विधान है इस दिन प्रात: काल स्नान के बाद भगवान विष्णु और आंवले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. आवलें के वृक्ष के नीचे साफ-सफाई कर सबसे पहले वृक्ष पर जल व दूध चढ़ाकर सिंदूर, हल्दी-चावल व फल फूल अर्पित करें और दीपक जला ले. इसके बाद घर में बनाये प्रसाद का भोग लगाएं और फिर आंवले के वृक्ष की परिक्रमा करें और कच्चा सूत लपेटें. अंत में पेड़ के नीचे कुछ देर बैठकर विष्णु जी का ध्यान करें और आवंला नवमी व्रत कथा पढ़े.
अक्षय नवमी क्या करे क्या ना करे Akshay or Amla Navami Upay
- मान्यता है की आज के दिन आंवला वृक्ष के नीचे ब्राह्मण व जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
- अक्षय नवमी के दिन आवलें के पेड़ पर जल चढ़ाकर कच्चा सूत लपेटकर परिक्रमा करने से मनोकामना पूरी होती है.
- इस दिन पेड़-पौधों का कटान नहीं करना चाहिए.
- अक्षय नवमी के दिन भगवान श्रीहरि को आंवले का भोग और आंवले का दान करना शुभ होता है।
- इस दिन आंवले का वृक्ष लगाना चाहिए और खुद भी आवला खाने से आरोग्य की प्राप्ति होती है|
- इस दिन किसी का अपमान नहीं करना चाहिए.
- शास्त्रों के अनुसार अक्षय नवमी के दिन तामसिक भोजन का सेवन करने से परहेज करना चाहिए.
- इस दिन घर और पूजास्थल को अस्वच्छ करने नहीं रखना चाहिए.