अजा एकादशी व्रत Aja Ekadashi Date Time Puja Muhurat 2025
अजा एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2025 Aja Ekadashi Date time 2025
- साल 2025 में भाद्रपद अजा एकादशी का व्रत 19 अगस्त मंगलवार को रखा जायेगा|
- एकादशी तिथि प्रारम्भ – 18 अगस्त सायंकाल 05:22 मिनट|
- एकादशी तिथि समाप्त – 19 अगस्त सायंकाल 03:32 मिनट|
- पारण का शुभ मुहूर्त – 20 अगस्त प्रातःकाल 05:53 मिनट से प्रातःकाल 08:29 मिनट|
- पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय – दोपहर 01:58 मिनट|
अजा एकादशी पूजा विधि Aja Ekadashi Puja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार एकादशी की सुबह स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर पूजास्थल पर विष्णु प्रतिमा स्थापित कर धूप-दीप जलाकर उन्हें फल-फूल, तिल, दूध, पंचामृत व तुलसी दल अर्पित करें और फिर विष्णु मंत्र व विष्णु सहस्त्रनाम का जप करें. इसके बाद व्रत कथा पढ़े और आरती करे. पारण मुहूर्त में व्रत का पारण कर ब्राह्मण को भोजन कराकर दान-दक्षिणा देकर व्रत सम्पन्न करना चाहिए.
एकादशी व्रत के उपाय Aja Ekadashi Upay
- शास्त्रों के अनुसार अजा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है.
- इस दिन लक्ष्मी नारायण मंदिर जाकर एक पान के पत्ते में ऊँ विष्णवे नमः लिखकर भगवान विष्णु को अर्पित करना शुभ होता है.
- इस दिन किसी जरूरतमन्द को अन्न, वस्त्र का दान करना चाहिए।
- एकादशी के दिन तुलसी की पूजा कर दीपक अर्पित करना चाहिए.
- इस दिन पूजा में तुलसी डालकर भोग लगाने से भगवन विष्णु प्रसन्न होते है.