परिवर्तिनी एकादशी व्रत कब है 2025 Parivartini Ekadashi Vrat Kab Hai 2025

परिवर्तिनी एकादशी शुभ मुहूर्त Parivartini Ekadashi Date Time Puja Muhurat 2025

Parivartini Ekadashi Vrat Kab Hai 2025 शास्त्रों में एकादशी व्रत का खास महत्व है एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी व्रत रखा जाता है. इसे जलझूलनी एकादशी भी कहते है. धार्मिक मान्यता अनुसार इस दिन भगवान विष्णु करवट बदलते है. आइये जानते है साल 2025 में भाद्रपद शुक्ल पक्ष की परिवर्तिनी एकादशी कब है, पूजा व पारण का शुभ समय, पूजा विधि और इस दिन के नियम क्या है|

परिवर्तिनी एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2025 Parivartini Ekadashi Date time 2025

  1. साल 2025 में परिवर्तिनी एकादशी व्रत 3 सितम्बर बुधवार को रखा जायेगा|
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ – 3 सितम्बर प्रातःकाल 03:53 मिनट |
  3. एकादशी तिथि समाप्त – 4 सितम्बर प्रातःकाल 04:21 मिनट |
  4. गोधूलि मुहूर्त – सायंकाल 06:40 मिनट से सायंकाल 07:03 मिनट
  5. पारण का समय – 4 सितंबर दोपहर 01:36 मिनट से सायंकाल 04:07 मिनट |

परिवर्तिनी एकादशी पूजा विधि Parivartini Ekadashi Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार एकादशी की सुबह स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर पूजास्थल पर विष्णु प्रतिमा को धूप-दीप, फल-फूल, तिल, दूध, पंचामृत व तुलसी दल अर्पित करें और फिर विष्णु मंत्र व विष्णु सहस्त्रनाम का जप करें. इसके बाद व्रत कथा पढ़ आरती करे. अगले दिन पारण मुहूर्त में व्रत का पारण कर ब्राह्मण को भोजन कराकर दान-दक्षिणा देकर व्रत सम्पन्न करना चाहिए.

परिवर्तिनी एकादशी नियम Ekadashi Niyam

  1. शास्त्रों के अनुसार एकादशी का व्रत निर्जल या फलाहार करना चाहिए.
  2. इस दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए.
  3. एकादशी के दिन जरूरतमंद व्यक्ति को जल, अनाज, कपड़े, का दान करना चाहिए.
  4. इस दिन बाल, नाखून नहीं काटने चाहिए.
  5. एकादशी के दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.
  6. एकादशी के दिन तुलसी में जल नहीं देना चाहिए.
  7. इस दिन तुलसी भी नहीं तोड़नी चाहिए.
  8. एकादशी व्रत की कथा जरूर सुननी चाहिए.
  9. एकादशी के दिन तुलसी दल डालकर भोग अर्पित करना चाहिए.

 

error: