अप्रैल माह व्रत त्यौहार संपूर्ण लिस्ट Calendar Full List of April Festival 2025
साल 2025 पंचांग के अनुसार अंग्रेजी कैलेंडर का चौथा माह अप्रैल होता है. शास्त्रों के अनुसार यह महीना व्रत त्योहारों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस दौरान कई मुख्य और बड़े व्रत त्योहार आएंगे. जिसमे चैत्र मास की कामदा एकादशी, चैत्र पूर्णिमा व्रत, हनुमान जन्मोत्सव, अमावस्या, रामनवमी और चैत्र नवरात्रि बेहद ख़ास है. आज हम आपको इस वीडियो में अप्रैल माह 2025 के सभी महत्वपूर्ण व्रत त्योहारों की तारीखें बताने जा रहे है.
अप्रैल 2025 के व्रत और त्योहार April 2025 Festival Calendar List
01 अप्रैल मंगलवार चतुर्थी व्रत
03 अप्रैल गुरुवार रोहिणी व्रत, यमुना छठ
05 अप्रैल शनिवार दुर्गा अष्टमी व्रत
06 अप्रैल रविवार राम नवमी
08 अप्रैल मंगलवार कामदा एकादशी
10 अप्रैल गुरुवार प्रदोष व्रत
12 अप्रैल शनिवार हनुमान जयंती, पूर्णिमा व्रत
14 अप्रैल सोमवार बैसाखी मेष संक्रांति
16 अप्रैल बुधवार संकष्टी चतुर्थी
24 अप्रैल गुरुवार वरूथिनी एकादशी
25 अप्रैल शुक्रवार प्रदोष व्रत
26 अप्रैल शनिवार मासिक शिवरात्रि
27 अप्रैल रविवार वैसाख अमावस्या
28 अप्रैल सोमवार चन्द्र दर्शन, सोमवार व्रत
29 अप्रैल मंगलवार परशुराम जयंती
30 अप्रैल अक्षय तृतीया