वरुथिनी एकादशी शुभ मुहूर्त Varuthini Ekadashi Muhurat 2025
वरुथिनी एकादशी शुभ मुहूर्त 2025 Varuthini Ekadashi Date time 2025
- साल 2025 में वरुथिनी एकादशी व्रत 24 अप्रैल गुरुवार को रखा जायेगा|
- एकादशी तिथि प्रारम्भ – 23 अप्रैल सायंकाल 04:43 मिनट पर|
- एकादशी तिथि समाप्त – 24 अप्रैल दोपहर 02:32 मिनट पर|
- पारण का समय – 25 अप्रैल प्रातःकाल 05:46 मिनट से 08:23 मिनट तक|
- अभिजित मुहूर्त – प्रातःकाल 11:53 मिनट से दोपहर 12:46 मिनट तक|
- द्वादशी तिथि समाप्त होगी – प्रातःकाल 11:44 मिनट|
वरुथिनी एकादशी पूजा विधि Varuthini Ekadashi Puja Vidhi
एकादशी के दिन प्रातःकाल स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर पूजास्थल को गंगाजल से पवित्र कर भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करे और प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराकर धूप- दीप, चन्दन, पुष्प, पीले फल, पंचामृत व तुलसी दल अर्पित करें. इसके बाद एकादशी व्रत कथा और विष्णु मंत्रो का जाप कर आरती करे. इस तरह विधि विधान से पूजा के बाद अगले दिन व्रत का पारण करना चाहिए.
एकादशी के दिन दान Varuthini Ekadashi Daan
एकादशी के दिन दान करना बहुत शुभ होता है। इस दिन अन्न, घी, वस्त्र, फल, जल, और धन का दान करना चाहिए।आज केदिन इन चीजों का दान जरूरतमंद लोगों को करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और भगवान विष्णु की कृपा मिलती है. एकादशी के दिन दान करने से जीवन में खुशहाली और समृद्धि आती है।