बालों में शैम्पू इस्तेमाल कैसे करें How to Use Shampoo in Hair Care Tips

बालों को शैम्पू करने का सही तरीका Simple Steps To Wash Your Hair With Shampoo

बालों में शैम्पूअगर आप भी बालों में शैम्पू करते है तो जरूर जान ले ये बाते- अगर आपके बाल सुन्दर और घने हैं तो अपने लुक के लिए आप काफी संतुष्ट नज़र आते हैं| सुंदर दिखने के लिए जितना मेकअप और सुन्दर कपड़ो की जरूरी होती हैं, उतना ही जरूरी है आपके बालों की देखभाल| साथ ही बालों के रखरखाव के लिए आप क्या कुछ नहीं करते| अगर आप अपने बालों को साफ़ रखने के लिए रोज़ यूज़ करते है शैम्पू तो इसका बाल धोते समय ज्यादा use करने के कारण आपके बाल ख़राब भी हो सकते हैं| कई लोगों का ऐसा मानना होता है कि बालों की सफाई के लिए रोज़ शैम्पू करना जरूरी है लेकिन ऐसा बिलकुल भी ना करे| बालों की सही देखभाल न होने की वजह से अक्‍सर बाल रूखे और बेजान होते नजर आते हैं| ये समस्‍या लगभग हर स्‍त्री व पुरूष की होती है| इसके पीछे का एक कारण आपका शैम्‍पू भी है| अगर आप रोजाना शैम्‍पू का इस्‍तेमाल करते हैं तो जरूर जान ले ये जरूरी बाते-

 सिर की त्वचा ऑयली वाले दे इस बात पर ध्यान Ways to Care for Oily Skin-

अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है और बाल अपने आप oily हो जाते हैं तब आपको रोज़ हेयर वॉश नहीं करना चाहिए| ऑयली स्किन होने के कारण अपने बालों को हमेशा आयल फ्री रखना हो तो हफ्ते में 2 से 3 बार हेयर वॉश कर सकते हैं| बालों को रोजाना धोने की जरूरत नहीं है|

सिर की त्वचा ड्राई है तो जाने ये बात Natural ways to treat the dry scalp-

अगर आपकी स्कैल्प ड्राई है तो आपको रोज़ शैम्पू नहीं करना चाहिए| ऐसा करने से आपकी स्कैल्प और ज्यादा ड्राई हो जाएगी जिससे आपको डैंड्रफ की समस्या हो भी सकती है| साथ ही स्कैल्प की बालों पर पकड़ भी कमजोर होने लगती है साथ ही इससे आपके बाल कमजोर होने लगते है और टूटने भी| इस बात का सीधा असर आपके लुक पर पड़ेगा| इसलिए अगर आपकी स्कैल्प ड्राई है तो हफ्ते में 2 या 3 बार ही आपको हेयर वॉश करने चाहिए|

बालों को कब धोएं Wash Your Hair for the Best Results-

माना जाता है कि तेल लगाने के बाद तेल का असर स्कैल्प पर जल्दी नहीं होता| तेल बालों की जड़ों में तेजी से नहीं जाता| इसलिए धोने के बाद भी बाल कई बार रूखे – रूखे नज़र आते हैं| इसलिए जब तक तेल से स्कैल्प में तरावट न आ जाए तब तक बाल नहीं धोने चाहिए| तेल से स्कैल्प में तरावट आ जाने के बाद आप बालों को  गुनगुने पानी से धो सकते है|

कैसे करें  शैम्पू का चुनाव Choose the best shampoo for hair-

अपने शैम्पू का चयन किस आधार पर करते हैं यह आपके बालों की प्रकृति पर निर्भर करता है| अपने बालों को सिल्की (Silki) रखने के लिए ज्यादा कठोर शैम्पू का यूज़ न करें| ज्यादा कठोर या ज्यादा केमिकल्स वाले शैम्पू से आपके बाल रूखे और बेजान नज़र आने लगते हैं और अपनी चमक भी खोने लगते हैं इसलिए अपने बालो के अनुसार ही शैम्पू का चुनाव करें|

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

शैम्पू करते समय इन बातों पर दें ध्यान Things you should avoid when washing your hair-

शैम्पू करते समय सिर की हल्के हाथों से मसाज करना न भूलें| मसाज से सिर में रक्त संचार बेहतर होगा और आपके बालों की खूबसूरती में इजाफा होगा| इसके अलावा कभी भी गरम पानी से अपने बालों को धोने की गलती न करें इसे आपके बाल रूखे होते हैं इसलिए बालों को धोते समय गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करे.

error: