ऑफिस जाने के लिए मेकअप करने के बेस्ट तरीके Easy tips for quick office make-up

ऑफिस के लिए मेकअप कैसे करें Easy office makeup tips

आजकल अधिककतर लोग रोजाना घर से बाहर काम के सिलसिले में जाते रहते हैं. आजकल अधिकतर महिलाये भी ऑफिस में जॉब करने के लिए जाती हैं. ऑफिस जाने के लिए भी उचित मेकअप का होना बहुत ही जरुरी होता है. आजकल हर कोई सुन्दर तथा आकर्षित दिखना चाहता है.

आजकल सभी व्यक्ति चाहे ओ महिला हों या पुरुष हर कोई अपने रूप को निखारने में लगे रहते हैं. महिलाएं तो अपनी सुंदरता को निखारने के लिए मेकअप का सहारा लें लेती हैं. लेकिन मेकअप करने के लिए भी कुछ सावधानिया बरतनी पड़ती हैं. जो लोग अच्छी तरह से तैयार होते हैं वह आकर्षक दिखते है वो बाकि लोगों की तुलना में ज्यादा प्रभाव डालते हैं. यदि आप भी ऑफिस जाती हैं तो ऑफिस जाते वक्त आपको थोड़ा बहुत मेकअप कर लेना चाहिए ताकि आप आकर्षक लगे. ऑफिस को जाते समय मेकअप करने के लिए आप कुछ आसान टिप्स की मदद लें सकते हैं. जिससे आप ऑफिस के लिए एक परफेक्ट मेकअप कर सकते हैं.

चेहरे गंदगी को साफ करने के लिए स्क्रब करें (Scrub on the face) –

ऑफिस को जाते समय सबसे पहले चेहरे को स्क्रब करें. इससे चेहरे में मौजूद गंदगी बाहर निकल जायेगी और चेहरा मुलायम तथा कोमल बना रहेगा. स्क्रब करने के लिए हल्के हाथो से ही चेहरे पर स्क्रब करें. अधिक जोर से स्क्रब करने से चेहरे पर जलन आदि हो सकती है. इसके अलावा आप चेहरे को किसी अच्छे फेस वाश की मदद से भी साफ कर सकते हैं.

पर मेकअप से पहले चेहरे को मॉस्चराइज करें (Face to Moisturize) –

चेहरे पर मेकअप करने से पहले चेहरे को मॉस्चराइज की जरूरत होती है. इसके लिए आप किसी अच्छी क्वालिटी का मॉस्चराइज का चुनाव करें और अपने चेहरे को मॉस्चराइज करने के बाद ही मेकअप करें.

चेहरे पर मेकअप से पहले फाउंडेशन का प्रयोग करें (Use Foundation) –

चेहरे पर मेकअप करने से पहले चेहरे पर फाउंडेशन लगाना बहुत ही जरुरी है. चेहरे पर अच्छी तरह फाउंडेशन लगाने के बाद इसे सेट करना बहुत जरुरी है. इसके लिए आप कोई पारदर्शी पाउडर चेहरे पर लगा सकते हैं.

आँखों की सुंदरता के लिए आइशैडो का इस्तेमाल (Use Aishaido) –

फाउंडेशन के बाद आइशैडो का इस्तेमाल करें. इसे लगाने से पहले चेहरे पर पहले प्राइमर लगाएं और फिर न्यूट्रल आइशैडो का ही इस्तेमाल करें. यह प्राकृतिक लगता है फिर ब्राउन रंग का आईशैडो लगाएं और अपनी ब्रो बोन को हाइलाइट करने के लिए मैट आईशैडो का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद आँखों के ऊपर पतला सा आईलाइनर लगाए फिर दो कोड कोट मस्कारा लगा सकते हैं. इससे आँखों की सुंदरता बढ़ जायेगी.

गालो पर ब्लश  का प्रयोग (Using blush on cheeks) –

ऑफिस आदि के लिए हल्के रंगों के ब्लश का ही इस्तेमाल करना चाहिए. अधिक डार्क ब्लश ऑफिस जाने के लिए उचित नहीं होता. इसके लिए आप बेबी पिंक, डस्टी रोज या फिर पीच आदि रंगों का चुनाव कर सकते हैं. इसके बाद ब्लश को अपनी गालो पर लगा सकते हैं.

होंठो को सुंदर बनाने के लिए लिपस्टिक का प्रयोग करें (Use lipstick) –

चेहरे के मेकअप के बाद आप अपने होंठो की सुंदरता पर गौर करें. होंठो को सुंदर बनाने के लिए हल्के शेड्स की लिपस्टिक चुन सकती हैं. यदि आप चाहे तो आप मैट लिपस्टिक का चुनाव भी कर सकती हैं क्योंकि यह काफी लम्बे समय तक होंठो पर टिकी रहती है.

error: