फटाफट मेकअप करने के आसान और सरल टिप्स Easy Steps for makeup

मेकअप करने के आसान और बेहतरीन टिप्स Easy makeup tips

मेकअप हमारे चेहरे को स्मार्ट और यंग लुक देता है. आजकल की जिंदगी में लुक्‍स का ध्‍यान रखना बहुत जरूरी है फिर वो चाहे हमे ऑफिस जाना हो या फिर कॉलेज जाना हो. सुंदर और मुस्‍कुराता चेहरा हर किसी का ध्‍यान अपनी ओर खींच लेता है और ऐसे में इसकी चमक और निखार को बढ़ाने के लिए मेकअप की सहायता सभी लोग लेते हैं. आजकल सभी लोग पार्टी या शादी आदि जगहों में जाने के लिए मेकअप का सहारा लेते हैं.

कई बार हमारे चेहरे पर अनेक प्रकार के दाग-धब्बे हो जाते हैं जिनके कारण हमे अपना चेहरा काफी रुखा-सूखा लगने लगता है. इस समस्या को दूर करने के लिए मेकअप करना लाभदायक होता है. चेहरे पर मेकअप करने के लिए मेकअप की सही जानकारी होना बहुत ही जरुरी होता है. यदि आप भी अपने चेहरे पर अच्छा मेकअप करना चाहते हैं और अपने चेहरे को एक नया लुक देना चाहते हैं तो आप कुछ आसान टिप्स की मदद लें सकती हैं. इन टिप्स की मदद से हम चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं.

मेकअप करने के लिए आसान टिप्स 

सनस्क्रीन से करें मेकअप की शुरुआत (Start with Sunscreen)- मेकअप करने के लिए चेहरे पर नमी का होने बहुत ही जरुरी है. मौसम चाहे कोई भी हो हर मौसम में त्वचा को खास नमी की जरूरत होती है. इसके लिए आप किसी अच्छे सनस्क्रीन का प्रयोग कर सकते हैं. रूखी त्वचा में टिंटेड मॉइश्चराइजर लगाए. इसके अलावा आप ऑयली स्किन को गुनगुने पानी से धोये और इसमें सनस्क्रीन लगाए. इससे त्वचा में नमी बरकरार रहेगी.

चेहरे पर लगाए कंसीलर (Face planted Concealer) – चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बो को छुपाने के लिए कंसीलर का प्रयोग किया जाता है. इसके लिए आप अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ कोई अच्छा कंसीलर चुने.

  • शुष्क त्वचा के लिए आप लिक्विड कंसीलर का प्रयोग करना चाहिए.
  • चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बों को छिपाने के लिए सॉलिड कंसीलर का प्रयोग फायदेमंद होता है.
  • चेहरे पर कंसीलर लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे पर लिक्विड या क्रीम बेस्ड फाउंडेशन लगाना जरुरी होता है और कंसीलर को ज्यादा ना लगाए.
  • चेहरे पर कंसीलर लगाने के लिए अपनी उंगलियो के पोर में कंसीलर लें. अब इसे अपने चेहरे पर लगाए.
  • कंसीलर को चेहरे के उसी स्पॉट पर लगाएं जहां इसकी ज्यादा जरुरत है.
  • अगर उंगलियों से खास स्पॉट पर कंसीलर नही लग पा रहा तो आप ब्रश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

चेहरे पर फाउंडेशन लगाए (Face planted Foundation) – फांउडेशन से हम अपने चेहरे को अत्यधिक आकर्षक और खूबसूरत बना सकते हैं. इसके लिए जरुरी है की हम किसी अछि क्वालिटी के फांउडेशन का ही चुनाव करे. जिससे हम अपने चेहरे को सुंदर बना सकते हैं.

  • फाउंडेशन हमेशा हमारी स्किन की टोन से मैच खाता हुआ होना चाहिए.
  • चेहरे को अधिक आकर्षक बनाने तथा फांउडेशन लगाने से पहले चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाना जरुरी होता है.
  • चेहरे टिंटेड मॉइश्चराइजर या फांउडेशन का ही प्रयोग करना उचित रहता है.
  • फांउडेशन लगाने के लिए फोम स्पंज का प्रयोग किया जा सकता है.
  • फांउडेशन का प्रयोग त्वचा के उसी स्थान पर करना चाहिए जहा पर स्किन के कलर में फर्क नजर आता हो.
  • जाड़ो के दिनों हमारी स्किन ड्राई हो जाती है इसके लिए जरुरी है की हम अपनी गालो पर इन दिनों में गाल पर भी टिंटेड मॉइश्चराइजर या फांउडेशन लगा लगाए. इससे चेहरे की चमक बढ़ती है.

ब्लश या ब्रोंजर का प्रयोग करे (Use Blush or Bronzer) – ब्लश हमारे चेहरे को निखारने के साथ-साथ हमारी गालों को भी सही शेप देने में मदद करता है. ब्लश लगाने से चेहरे की अनेक खामियों को हम आसानी से छुपा सकते हैं और अपनी गालो का रंग गुलाबी बना सकते हैं.

  • ब्लश को लगाने के लिए अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखना जरुरी है.
  • यदि आपकी स्किन पहले से ही गुलाबी है तो आप किसी नेचुरल ब्लश का ही प्रयोग करें.
  • पाउडर ब्लश लगाने में ब्रश का ही प्रयोग करें.
  • क्रीम ब्लश लगाने में स्पंज का प्रयोग करना उचित होता है.
  • चेहरे पर ब्लश को गालों के उभार वाले हिस्से पर लगाए.

आइलाइनर, आईशैडो और मस्कारा का प्रयोग करे (Use Eyeliner, Eyeshadow and Mascara) – आँखों को सुंदर बनाने के लिए आइलाइनर, आईशैडो और मस्कारा बहुत ही जरुरी होते हैं. इनकी मदद से अपनी अपनी आँखों को एक बेहतर लुक दे सकते हैं तथा चेहरे को फिनिशिंग लुक देने से के लिए आइलाइनर, आईशैडो और मस्कारा का प्रयोग किया जाता है.

  • पलकों को आउटलाइन या पलकों में उभार लाने के लिए आप आँखों के ऊपर और नीचे की पलकों पर आईलाइनर को लगाये.
  • आँखों को चोट या बढ़ा दिखाने के लिए आप आईलाइनर या पेंसिल का प्रयोग करें.
  • इसके बाद आपकी स्किन टोन से मैच करता हुआ कोई आई शैडो भी लगा सकती हैं.
  • पलकों को गहन करने के लिए आईलैशेज कले नीचे मस्कारा लगाए.
  • आंखें अंदर की ओर धंसी हुई हैं तो आंखों में उभार लाने के लिए आंखों के ऊपर और नीचे दोनों लिडस पर काजल पेंसिल का प्रयोग करें.
  • अगर आपकी आँखे बड़ी है तो आप आई लिड पर गहरे रंग का आई शैडो लगाए और इसे ऊपर आईब्रो की तरफ ब्लेंड कर दें.

लिप लाइनर, लिप ग्लॉस, लिप बाम या लिपस्टिक का प्रयोग करे (Lip Liner, Lip Gloss, Lip Balm or Lipstick) – हमारे चेहरे की सुंदरता को कायम रखने के लिए होंठो का सुंदर दिखना बहुत ही जरुरी होता है. गुलाबी या लाल होंठ हमारे चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने में बहुत ही माददगार होते हैं. इसके लिए जरुरी है की हम सही प्रकार से चेहरे के साथ -साथ होंठो का भी अच्छा मेकअप करें.

  • होंठो पर लिपस्टिक लगाने के लिए आप सिल्की और नॉनस्टिकी लिप ग्लॉस का प्रयोग करें. इससे होंठ कोमल बने रहते हैं.
  • होंठो को सुंदर बनाने के लिए पिंक या उससे मिलते जुलते कलर काफी अच्छे लगते हैं.
  • यदि लिप्स को अच्छा लुक देना है तो इसके लिए आप होंठो के दोनों किनारो पर कंसीलर का प्रयोग कर सकते हैं.
  • यदि आपके होंठ मोटे हैं तो आप इनमे लिप ग्लॉस का प्रयोग ना करें. इससे होंठ अधिक मोटे लगने लगते हैं. इसके लिए आप होठों के किनारे पर लिप लाइनर लगा कर लिप्स को सिर्फ हाइलाइट कर सकते हैं.
  • यदि आपके होंठो का शेप अच्छा नही तो इसके लिए आप होठों के किनारे को लिप लाइनर पेंसिल लगा कर होंठो को सही शेप दे.
  • इसके बाद एक कलर की लिपस्टिक के दो कोड होंठो पर लगाए. इससे होंठो का आकर अच्छा लगेगा.
  • होंठो पर लिपस्टिक लगाने के बाद लिप ग्लॉस का कोट जरूर लगाए.
error: