न्यू ईयर उपाय Happy New year Upay
New Year 2023 Vastu Tips पये पैसों की किल्लत भला कौन चाहता है. हर किसी की यही चाहत होती है की उसका आने वाला नया साल 2023 सुख-समृद्धि से भरा रहे, घर की धन-संपन्ना में वृद्धि हो. वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताये गए है जो माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए प्रभावशाली माने जाते है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे है जो नए साल में करने से मां लक्ष्मी की कृपा पाई जा सकती है. तो आइये जानते है ये उपाय क्या है.
माँ लक्ष्मी को छोटी इलायची चढ़ाये
वास्तु शास्त्र अनुसार नए साल 2023 के पहले शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को पांच छोटी इलायची पूजा के समय अर्पित करे फिर इन्हें लाल रंग के रेशमी कपड़े में बांधकर पर्स में रख लें. मान्यता है इस उपाय से पर्स कभी खाली नहीं रहता.
माँ लक्ष्मी को चावल अर्पित करे
चावल को शुभता का प्रतीक माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार साल के पहले दिन मां लक्ष्मी के चरणों में पूर्ण चावल अर्पित करें और फिर पूजा के बाद इन चावलों को अपने पर्स में रख लें. मान्यता है की इससे सालभर धनलाभ होता है.
माँ लक्ष्मी को चांदी का सिक्का चढ़ाये
शास्त्रों के अनुसार माना जाता है की अगर नए साल में शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा में चांदी का सिक्का माँ को अर्पित किया जाय तो ये उपाय सालभर धन लाभ देता है. ऐसा करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
पीपल का पत्ता रखे
शास्त्रों में पीपल वृक्ष को बहुत पूजनीय माना जाता है. कहते हैं कि नए साल में एक पीपल का पत्ता पूजा में रखकर कर शुभ मुहूर्त में इसे अपने पर्स में रखना चाहिए. ऐसा करने पर पैसों की कमी नहीं रहती.