सावन का पहला सोमवार विधि उपाय Sawan Somwar 2023 Vrat Vidhi

सावन माह पूजा विधि Sawan Somwar Puja Vidhi

Sawan Somwar 2023 Vrat Vidhiसावन के पवित्र महीना का प्रारम्भ हो गया है सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है। इस माह में भगवान शिव की विशेष पूजा और शिवलिंग के जलाभिषेक का विधान है क्योकि यह महीना भगवन शिव को विशेष प्रिय है. वही सोमवार के आराध्य देव भी भगवन शिव है. ऐसे में सावन के महीने में आने वाले सोमवार का महत्व कहीं अधिक होता है। मान्यता है की सावन सोमवार को शिव पार्वती की पूजा से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. आइये जानते है साल 2023 में सावन का पहला सोमवार कब है, पूजा मुहूर्त, सावन सोमवार व्रत तिथियां, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|

सावन सोमवार 2023 तिथियां sawan somwar dates 2023

  1. सावन का पहला सोमवार – 10 जुलाई
  2. सावन का दूसरा सोमवार – 17 जुलाई
  3. सावन का तीसरा सोमवार – 24 जुलाई
  4. सावन का चौथा सोमवार – 31 जुलाई
  5. सावन का पांचवा सोमवार – 07 अगस्त
  6. सावन का छठा सोमवार – 14 अगस्त
  7. सावन का सातवां सोमवार – 21 अगस्त
  8. सावन का आठवां सोमवार – 28 अगस्त

पहला सावन सोमवार योग 2023 Sawan Somawar Shubh Yog

ज्योतिष अनुसार सावन का पहला सोमवार व्रत 10 जुलाई को रखा जायेगा. पहले सावन सोमवार के दिन सुकर्मा योग, रेवती नक्षत्र और शिववास का योग रहेगा. सावन सोमवार को पूजा का शुभ मुहूर्त या अभिजित मुहूर्त 11:59 बजे से दोपहर 12:54 बजे तक है.

सावन सोमवार व्रत विधि Sawan Somwar Vrat Vidhi

सावन सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठे और स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर व्रत का संकल्प ले. शिव पूजा के लिए थाल तैयार करे जिसमे सफ़ेद चन्दन, चावल, कपूर, धूप, बत्ती, बेलपत्र, धतूरा, शमी के पुष्प, दूध से बनी मिठाई आदि चीजे रख ले. सबसे पहले दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, गंगाजल, और गन्ने के रस से शिवजी का अभिषेक करे फिर स्वच्छ जल से स्नान कराये. अभिषेक के बाद पूजन सामग्री अर्पित करे. और ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करते रहे. भोग में दूध से बनी मिठाई या चावलों से बनी खीर अर्पण करे. इसके बाद सावन सोमवार व्रत कथा पढ़े या सुनें। अंत में आरती करे. इस प्रकार सावन सोमवार के दिन किया गया व्रत और पूजन से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

सावन सोमवार के दिन क्या करे sawan somwar Upay

  1. शास्त्रों के अनुसार सावन सोमवार के दिन महादेव को प्रसन्न करने के लिए भगवान शिव को चावल के मात्र 4 दाने अर्पित करना शुभ फल देता है.
  2. सावन में एक आंकड़ा, एक धतूरा, एक बेर, एक संतरा शिव जी अर्पित करने पर वे जल्दी प्रसन्न होते है।
  3. सोमवार के दिन यदि ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र जाप करते हुए दूध, दही, शकर, घी, शहद, गन्न का रस शिवलिंग पर अर्पित करने से मनचाहा वरदान पाया जा सकता है।
  4. यदि शिव जी को संपूर्ण भाव से एक बिल्वपत्र चढ़ाया जाए तो मनचाहा वरदान मिलता है।
  5. सावन सोमवार के दिन किसी भी शिव मंदिर में घी का एक दीपक जलाने से सारे संकट मिट जाते है।
error: