हथेली में प्रेम विवाह योग Love Marriage Sign Palmistry
लव मैरिज शादी का सपना भला कौन नहीं देखता| अक्सर लोगो के मन में ये अपनी शादी को लेकर ये जिज्ञासा बानी रहती है की उसकी लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज| हस्तरेखा विज्ञान एक ऐसा विज्ञान है जिसमे हथेली की कुछ खास रेखाओं का अध्य्यन कर इस बारे में बताया गया है। व्यक्ति की हथेली में कुछ ऐसी रेखाएं होती है जो लव मैरिज और अरेंज मैरिज की ओर इशारा करती है आज इस वीडियो में हम आपको बताएँगे की हथेली की वो कौन सी रेखाएं और चिन्ह होते है जो वयक्ति के लव मैरिज या अरेंज मैरिज के संकेत देते है.
कौन सा हाथ देखे Which hand See According Palmistry
सबसे पहले तो ये बात जान ले की अगर आप महिला है तो अपना बयां हाथ और यदि आप पुरुष है तो अपना दायाँ हाथ देखे और वही अगर आप वर्किंग वीमेन है तो अपना राइट हैंड देखे|
हृदय रेखा का शनि पर्वत के नीचे आकर रूक जाना Heart Line Palmistry
व्यक्ति की हथेली में यदि हृदय रेखा का शनि पर्वत के नीचे तक आकर रूक जाना लव नहीं बल्कि अरेंज मैरिज की ओर इशारा करती है ऐसी रेखा वाले लोगो के लव मैरिज के चास बहुत ही कम होते है.
हृदय रेखा Heart Line Palmistry
व्यक्ति की हथेली में यदि हृदय रेखा के आखिरी कर पर V का निशान बनता है तो हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार ऐसे लोगो के लव मैरिज होने के चांस बहुत अधिक रहते है हार्ट लाइन में इस तरह v का साइन सुखी और सफल लव मैरिज का संकेत देता है। ऐसे जातक प्रेम और रिलेशनशिप के मामलों में बहुत ही लकी होते है.
हृदय रेखा से कोई रेखा शनि पर्वत या गुरु पर्वत के बीच आना Heart Line
जिन जातको की हथेली में ह्रदय यानि की हार्ट लाइन से कोई अन्य रेखा निकलकर शनि पर्वत और गुरु पर्वत के बीच चली जाती है तो ऐसे जातको के लव मैरिज के चांस होते है अगर आप चाहे तो अपने घरवालों को लव मैरिज के लिए मन सकते है.
भाग्य रेखा और हृदय रेखा Heart Line and Fate Line Palmistry
हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार जिन लोगो की हथेली में भाग्य रेखा और हृदय रेखा आपस में मिलकर अगर v का निशान बनाती हो तो माना जाता है ऐसे लोग लाइफ में लव मैरिज करना पसंद करते है और इनके प्रेम विवाह के योग बहुत अधिक रहते है इनका विवाह हमेशा उस व्यक्ति के साथ होता है जिनसे इन्हें उम्र भर प्यार और सपॉर्ट की उम्मीद रहती है साथ ही ये सुखी वैवाहिक जीवन को दर्शाता है।
हथेली में क्रॉस का चिह्न Sign of Cross Hand Palmistry
किन जातको की हथेली में गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान हो तो कहा जाता है की हथेली का ऐसा निशान व्यक्ति के लाइफ में सफल प्रेम विवाह का संकेत देता है। ऐसे लोगो की लाइफ ऐसा पार्टनर आता है जो आपसे बहुत प्यार और आपकी बहुत केयर करने वाला होता है.
हथेली की सूर्य रेखा Sun Line Hand Palmistry
कई बार देखा गया है की हृदय रेखा से कुछ छोटी रेखाएं निकलकर सूर्य रेखा में मिलती है हस्तरेखा विज्ञान के अंतर्गत माना जाता है की ऐसी रेखा प्रेम विवाह का संकेत देती है जिनके हाथो में ऐसी रेखाएं होती है उनके लव मैरिज के चांस बहुत अधिक होते है.
विवाह रेखा पर Y का निशान Marriage Line Palm Reading Astrology
हथेली में यदि विवाह रेखा की शुरूआत में दो लाइन हो या Y का चिन्ह बना हो तो ऐसी स्तिथि में भी व्यक्ति की लव मैरिज होने की संभावना बहुत अधिक रहती है. इस तरह की रेखा प्रेम विवाह के योग तो बनाती ही है साथ ही जिन लोगो की हथेली में ऐसे योग बनते है उनकी अपने पार्टनर के साथ कमाल की बॉन्डिंग देखि जाती है.