मलमास के उपाय Adhik Amavasya Upay 2023
Adhik Maas Malmas 2023 Ending Date पंचांग के अनुसार इस साल मलमास का समापन अमावस्या तिथि को होगा. अधिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मलमास या अधिकमास का समापन हो जायेगा। साल 2023 में मलमास का प्रारंभ 18 जुलाई मंगलवार से हुआ था. 19 साल बाद इस बार सावन माह में मलमास पड़ने के कारण सावन 2 माह का हो गया है. अधिक मास की अमावस्या के बाद चंद्रोदय शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होगा. इस दिन चंद्र दर्शन करना शुभ माना जाता है आइये जानते हैं इस साल मलमास कब खत्म होगा, अमावस्या के बाद चंद्रोदय का समय और चन्द्रदर्शन के क्या फायदे होते है.
मलमास 2023 कब खत्म होगा Malmaas Ending Date 2023
- साल 2023 में मलमास 16 अगस्त बुधवार को खत्म होगा.
- इस साल 15 अगस्त मंगलवार को दोपहर 12:42 मिनट से अधिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि प्रारंभ होगी
- जो 16 अगस्त बुधवार को दोपहर 03:07 मिनट तक रहेगी.
- 16 अगस्त को अधिक मास अमावस्या होगी.
अगला मलमास कब होगा Malmaas After 2023
हर 3 साल में मलमास आता है 2023 के बाद मलमास 2026 में लगेगा. 3 साल बाद 17 मई 2026 दिन रविवार को मलमास शोभन योग और कृत्तिका नक्षत्र में ज्येष्ठ माह में लगेगा. उस दिन ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि होगी.
अधिक मास अमावस्या के बाद चंद्रोदय समय Moon Rising Time
- पंचांग के अनुसार 16 अगस्त को अधिक मास की अमावस्या है
- सावन शुक्ल प्रतिपदा प्रारंभ होगी – 16 अगस्त को दोपहर 03:07 मिनट
- सावन शुक्ल प्रतिपदा समाप्त होगी – 17 अगस्त को शाम 05:35 मिनट
- उदयातिथि के आधार पर सावन शुक्ल प्रतिपदा 17 अगस्त को होगी.
- अधिक मास अमावस्या के बाद चंद्रोदय का समय होगा – 17 अगस्त प्रात: 6:24 मिनट
- चंद्रास्त का समय होगा – शाम 07:48 मिनट
चंद्रोदय के बाद क्या करे Candorday Ke Baad Kya Kare
- ज्योतिषाचार्यो के अनुसार अमावस्या के दिन व्रत रखकर अगले दिन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को चद्र दर्शन करना बेहद ही शुभ माना जाता है
- इस दिन चन्द्रदर्शन करने से जीवन में सुख और शांति आती है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.
- चन्द्रमा के प्रभाव से मन के विकार दूर होते हैं और मन स्थिर रहता है.
- मान्यता है की अमावस्या के बाद चंद्रोदय के पश्चात चंद्रमा की पूजा करने और अर्घ्य देने से कुंडली का चंद्र दोष दूर होता है.
- इस दिन चंद्रमा के बीज मंत्र ऊँ सों सोमाय नम: का 108 बार जाप करने से चंद्रमा मजबूत होता है.