ज्ञानवर्धक पहेलियाँ Intresting Riddles and Puzzles |
यहाँ पर आपको 10 मजेदार सभी प्रकार की जिसे जासूसी, ज्ञानवर्धक, पहेलियाँ दी गयी है. आपको हर पहेली का उत्तर 20 सेकंड में देना है. अगर आप हर पहेली का उत्तर 20 सेकंड में दे देते है तो समझिये की आप जीनियस है.
Puzzle 1.
आंखें हैं, पर देख नहीं सकती, पैर हैं, पर चल नहीं सकती, मुंह है, पर बोल नहीं सकती। बताओ, मैं कौन हूं?
Puzzle 2.
आदि कटे तो गीत सुनाऊं, मध्य कटे तो संत बन जाऊं, अंत कटे साथ बन जाता, संपूर्ण सबके मन को भाता। मैं कौन हूं?
Puzzle 3.
दुनिया भर की करता सैर, धरती पर न रखता पैर, दिन में सोता, रात में जागता, रात अंधेरी मेरे बगैर। जल्दी बताओ, मैं हूं कौन?
Puzzle 4.
वो कौनसी चीज है, जिसे पानी पिलाते ही मर जाती है??
Puzzle 5.
काला घोडा सफ़ेद सवारी एक उतरा तो दूसरे की बारी?
Puzzle 6
बीमार नहीं रहती में, फिर भी खाती हूँ गोली |
बच्चे बूढ़े सब डर जाते, सुनकर इसकी बोली|
बताओ ये क्या है?
Puzzle 7
रात को उड़ता जाये , थोड़ा दिखे फिर छिप जाये ,
आग के बिना जलता जाये , सबके मन को सुहाय,
कोई इसका नाम तो बता जाये !!
Puzzle 8
इसका है गोल मुखड़ा चाँद सा , चमकीला तन इसका ,
भाता सभी को पर किसी के पास जल्दी नहीं आता !!
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2020
Puzzle 9
दास बनाके तुमको रखता, तुम सोचो तुम उसको रखता।
प्यार से लेकर चप्पल मिलता, ना हो साथ दिल बड़ा मचलता।।
Puzzle 10
तेली का तेल, कुम्हार का अड्डा, हाथी की सूंड, नवाब का झंडा –
जवाब
- गुड़िया, 2. संगीत, 3. चांद, 4. आग 5 तवा और रोटी 6 बन्दूक 7 जुगनू 8 रुपया सिक्का 9 मोबाइल
10 दीया