अक्षय तृतीया 2022 से पहले घर लाये ये 1 चीज Akshaya Tritiya Date Time 2022

अक्षय तृतीया क्या खरीदे Akshaya Tritiya Date Time 2022

Akshaya Tritiya Date Time Akshaya Tritiya Date Time बैसाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि अक्षय तृतीया या आखा तीज के नाम से जानी जाती है हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को एक शुभ मुहूर्त, अबूझ मुहूर्त और महत्वपूर्ण तिथि माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार यह पर्व धनप्राप्ति से जुड़े उपायों के लिए भी खास होता है. मान्यता है की इस दिन बिना मुहूर्त देखे कोई भी शुभ या मंङ्गलिक कार्य, खरीदारी जैसे- घर, वाहन, नए वस्त्र, सोने चांदी के आभूषण खरीदे जा सकते है इस दिन किये कार्यो का फल अनन्त और अक्षय होता है। शास्त्रों में कुछ ऐसी चीजे बताई गयी है जिन्हे अक्षय तृतीया पर खरीदना बहुत ही शुभ होता है आज हम आपको अक्षय तृतीया पर सोने चांदी के अलावा खरीदी जाने वाली कुछ ऐसी चीजों के बारे बताएँगे जिनके साथ आपके घर में माँ लक्ष्मी जी का आगमन होता है.

अक्षय तृतीया तिथि शुभ मुहूर्त 2022 Akshaya Tritiya Muhurat 2022

  1. साल 2022 में अक्षय तृतीया का पर्व 3 मई मंगलवार को मनाया जाएगा|
  2. अक्षय तृतीया पूजा का मुहूर्त होगा – 3 मई प्रातःकाल 05:39 मिनट से दोपहर 12:18 मिनट तक|
  3. तृतीया तिथि प्रारंभ होगी -3 मई प्रातःकाल 05:18 मिनट पर|
  4. तृतीया तिथि समाप्त होगी – 4 मई प्रातःकाल 07:32 मिनट पर|

आइये जानते है इस दिन किन चीजो की खरीददारी शुभ होती है.

शंख Akshaya Tritiya Shopping Tips

शास्त्रों के अनुसार भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी की पूजा में शंख का इस्तेमाल करना बहुत ही शुभ मना जाता है शंख को माँ लक्ष्मी जी का प्रतीक भी माना गया है. मान्यता है की अगर अक्षय तृतीया के दिन शंख खरीदकर घर लायी जाय और माँ लक्ष्मी जी को अर्पित की जाय तो इससे माँ लक्ष्मी जल्दी प्रसन्ना होती है. और घर की धन-संपत्ति में वृद्धि होती है.

लक्ष्मी चरण पादुकाएं Akshaya Tritiya Shopping Tips

माना जाता है की अक्षय तृतीया पर माँ लक्ष्मी पृथ्वी भ्रमण पर रहती है इस दिन सोने-चांदी की वस्तुएं खरीदना शुभ माना जाता है. अगर आप इस दिन सोने – चांदी की खरीददारी नहीं कर सकते है तो किसी अन्य धातु से बनी माता लक्ष्मी की चरण पादुकाएं घर ला सकते है इससे आपके घर में माँ लक्ष्मी का निवास होता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

श्रीयंत्र Akshaya Tritiya Shopping Tips

श्री यन्त्र माँ लक्ष्मी जी को अत्यंत प्रिय है शास्त्रों में श्रीयंत्र की विशेष महिमा बताई गयी है यदि आखा तीज या अक्षय तृतीया पर सोने या चांदी में बना श्रीयंत्र खरीदकर घर लाता है और पूजास्थल पर इसकी स्थापना कर नियमित रूप से इसकी पूजा करता है तो उसे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.

कौड़िया Akshaya Tritiya Shopping Tips

कौड़ी समुद्र से निकलती है कहा जाता है की इसमें धन को आकर्षित करने का गुण होता है। कौड़िया भी माँ लक्ष्मी जी का प्रतीक होती है. इसीलिए अक्षय तृतीया पर कौड़िया खरीदना शुभ होता है इस दिन कौड़ियों की पूजा कर इन्हे लाल कपड़े में रखकर धन रखने के स्थान पर रखने से आर्थिक समस्याएं दूर होने लगती है.

नारियल Akshaya Tritiya Shopping Tips

शास्त्रों के अनुसार माँ लक्ष्मी जी को नारियल अति प्रिय है मान्यता है की अक्षय तृतीया के दिन नारियल खरीदने से धन लाभ होता है इस दिन नारियल खरीदकर पूजा स्थाप पर रखे और इसकी पूजा करे इससे माँ लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है और धन की कमी नहीं रहती. इस दिन घर में एकाक्षी नारियल की स्थापना करना भी शुभ होता है.

error: