अक्षय तृतीया सोना खरीदने का मुहूर्त Akshaya Tritiya Gold Buying Muhurat
Akshaya Tritiya 2024 Date Time शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया विवाह के लिए अबूझ मुहूर्त माना गया है। अक्षय तृतीया को आखा तीज भी कहते है। इस दिन बिना मुहूर्त देखें मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. इस साल अक्षय तृतीया पर कई शुभ योग बनने से इसका महत्व और भी अधिक बढ़ जायेगा. मान्यता है की इस दिन की गयी चीजों की खरीददारी से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है आइये जानते है 2024 में अक्षय तृतीया कब है, पूजा व खरीददारी के शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, शुभ योग और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|
अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त 2024 Akshaya Tritiya Muhurat 2024
- साल 2024 में अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई शुक्रवार को मनाया जाएगा|
- तृतीया तिथि प्रारंभ – 10 मई प्रातःकाल 04:17 मिनट पर|
- तृतीया तिथि समाप्त – 11 मई प्रातःकाल 02:50 मिनट पर|
- पूजा का मुहूर्त – 10 मई प्रातःकाल 05:33 मिनट से दोपहर 12:18 मिनट तक|
- खरीददारी का शुभ समय – सुबह 05:33 मिनट से रात्रि 02:50 मिनट पर|
अक्षय तृतीया पूजन विधि Akshaya Tritiya Pooja Vidhi 2024
अक्षय तृतीया के दिन प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानादि के बाद पीले वस्त्र धारण कर व्रत का संकल्प ले. इसके बाद घर के मंदिर में भगवान विष्णु व माँ लक्ष्मी की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराने के बाद उनका तिलक करे. अब भगवन विष्णु को तुलसी दल व पीले फूलों की माला और धूप-दीप अर्पित करें. इसके बाद विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करे. और भगवन को खीर अर्पित करे. पूजा के बाद जरूरतमंदो को भोजन व वस्त्र आदि दान करना चाहिए.
अक्षय तृतीया शुभ योग 2024 Akshaya Tritiya Shubh Yog 2024
साल 2024 में अक्षय तृतीया के दिन कई शुभ योग बन रहे है जिससे इस दिन का महत्व कहीं अधिक बढ़ जायेगा. इस दिन गजकेसरी योग, धन योग, शश योग, शुक्रादित्य योग और मालव्य राजयोग बनेंगे. जो कई राशियों के जातको को धनलाभ कराने वाले होंगे. इन योगो में किये गए कार्य जातको को सफलता दिलाने वाले होंगे.
अक्षय तृतीया उपाय Akshaya Tritiya Upay
- शास्त्रों में अक्षय तृतीया का दिन अबूझ मुहूर्त माना गया है इस दिन यदि कोई विशेष कार्य किये जाय तो उसमे सफलता के योग कई गुना अधिक बढ़ जाते है.
- इस खास दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें गुलाबी फूल अर्पित करे. इससे जीवन में धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
- अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी के साथ माता लक्ष्मी की चरण पादुका भी खरीदनी चाहिए. इससे घर में समृद्धि बढ़ती है.
- इस दिन जरूरतमंदो को दान करना शुभ होता है.
- इस दिन 11 कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर पूजा स्थान में रखने से माँ लक्ष्मी आकर्षित होती है.