चैत्र नवरात्रि 2024 खरमास का साया Chaitra Navratri Kharmas 2024

नवरात्री खरमास में क्या न करे Navratri Kalash Sthapana Vidhi  

Chaitra Navratri Kharmas 2024Chaitra Navratri Kharmas 2024 सनातन धर्म में नवरात्र का पर्व मां दुर्गा को समर्पित है। नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की विशेष पूजा का विधान है। पंचांग के अनुसार अभी खरमास चल रहा है इस साल चैत्र नवरात्र की शुरुआत 09 अप्रैल से होगी और खरमास का समापन 13 अप्रैल को होगा। यानि की चैत्र नवरात्र के शुरुआत के पांच दिनों तक खरमास का साया रहेगा। ऐसे में शास्त्रों के अनुसार 09 अप्रैल से लेकर 13 अप्रैल तक कुछ कार्यो को करने की मनाही है. आइये जानते है नवरात्रि कलश स्थापना मुहूर्त और चैत्र नवरात्र के शुरू के पांच दिनों तक किन कार्यों को करने बचना चाहिए।

चैत्र नवरात्रि शुभ मुहूर्त 2024 Chaitra Navratri 2024 Muhurat

  1. साल 2024 में चैत्र नवरात्रि का पर्व 9 अप्रैल मंगलवार से शुरू होकर 17 अप्रैल बुधवार तक चलेगा|
  2. प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – 8 अप्रैल प्रातःकाल 11:50 मिनट|
  3. प्रतिपदा तिथि समाप्त – 9 अप्रैल रात्रि 08:30 मिनट|
  4. कलश स्थापना शुभ मुहूर्त – 9 अप्रैल प्रातःकाल 06:01 मिनट से प्रातःकाल 10:14 मिनट तक|
  5. कलश स्थापना अभिजीत मुहूर्त – 9 अप्रैल प्रातःकाल 11:57 मिनट से दोपहर 12:48 मिनट तक|

खरमास कब से कब तक Kharmas Kab Se Kab Tak 2024

पंचांग के अनुसार, इस साल 2024 में 14 मार्च से खरमास की शुरुआत की हो गई थी और अब इसका समापन 13 अप्रैल को होगा। इस दिन सूर्य देव मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। इसी के साथ खरमास की अवधि समाप्त हो जाएगी। बता दें कि इस बार 09 अप्रैल से चैत्र नवरात्र शुरू भी होंगे और 17 अप्रैल तक चलेंगे.

चैत्र नवरात्रि में कर सकेंगे व्रत-पूजा  Chaitra Navratri 2024

इस बार चैत्र नवरात्रि के शुरू के दिनों में भले ही खरमास का साया है जिस कारण मांगलिक कार्यो पर रोक रहेगी. लेकिन नवरात्रि के ये 9 दिन बेहद शुभ माने जाते हैं. और खरमास में पूजा पाठ वर्जित नहीं होते है इसीलिए नवरात्रि के व्रत और पूजा आदि के कार्य बिना किसी दुविधा से किये जा सकते हैं.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

खरमास में न करें ये काम Kharmas 2024

  1. साल 2024 में चैत्र नवरात्रि के शुरू के 5 दिनों पर खरमास का साया रहेगा. खरमास में मांगलिक कार्य वर्जित माने जाते है. जबकि खरमास के दौरान पूजा-पाठ के कार्य करना शुभ होता है.
  2. इसके अलावा खरमास में सगाई और शादी नहीं नहीं करनी चाहिए।
  3. खरमास में संपत्ति खरीदना और घर खरीदने का कार्य नहीं करना चाहिए.
  4. खरमास में तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए।
  5. खरमास के दौरान किसी नए बिजनेस की शुरुआत नहीं करनी चाहिए।
  6. खरमास में 16 संस्कार नहीं करने चाहिए.
error: