X

रविन्द्रनाथ टैगोर के प्रेरणादायक सुविचार Rabindranath Tagore Thoughts and Quotes

रविन्द्रनाथ टैगोर के अनमोल ज्ञानवर्धक विचार Best Thoughts of Rabindranath Tagore

रविन्द्रनाथ टैगोर का जन्म 7 मई 1861 को कोलकाता के जोड़ासाँको ठाकुरबाड़ी में हुआ था. इन्हें लोग गुरुदेव कहकर भी बुलाते थे. रविन्द्रनाथ टैगोर विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक आदि थे. जो विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक और भारतीय साहित्य के एकमात्र नोबल पुरस्कार विजेता हैं. इनके द्वारा कई रचनाएँ बनाई गयी थी तथा इनकी दो रचनाएँ दो देशो में राष्ट्र गान के रूप में गयी जाती हैं. भारत का राष्ट्र-गान जन गण मन और बाँग्लादेश का राष्ट्रीय गान आमार सोनार बाँग्ला हैं.

सुविचार (Quotes) 1. कट्टरता सच को उन हाथों में सुरक्षित रखने की कोशिश करती है जो उसे मारना चाहते हैं.

सुविचार (Quotes) 2. आयु सोचती है, जवानी करती है.

सुविचार (Quotes) 3. पंखुडियां तोड़ कर आप फूल की खूबसूरती नहीं इकठ्ठा करते.

सुविचार (Quotes) 4. मौत प्रकाश को ख़त्म करना नहीं है; ये सिर्फ दीपक को बुझाना है क्योंकि सुबह हो गयी है.

सुविचार (Quotes) 5. मित्रता की गहराई परिचय की लम्बाई पर निर्भर नहीं करती.

सुविचार (Quotes) 6. किसी बच्चे की शिक्षा अपने ज्ञान तक सीमित मत रखिये, क्योंकि वह किसी और समय में पैदा हुआ है.

सुविचार (Quotes) 7. मिटटी के बंधन से मुक्ति पेड़ के लिए आज़ादी नहीं है

सुविचार (Quotes) 8. हर बच्चा इसी सन्देश के साथ आता है कि भगवान अभी तक मनुष्यों से हतोत्साहित नहीं हुआ है.

सुविचार (Quotes) 9. हर एक कठिनाई जिससे आप मुंह मोड़ लेते हैं,एक भूत बन कर आपकी नीद में बाधा डालेगी.

सुविचार (Quotes) 10. जो कुछ हमारा है वो हम तक आता है ; यदि हम उसे ग्रहण करने की क्षमता रखते हैं.

सुविचार (Quotes) 11. तथ्य कई हैं पर सत्य एक है.

सुविचार (Quotes) 12. आस्था वो पक्षी है जो सुबह अँधेरा होने पर भी उजाले को महसूस करती है.

सुविचार (Quotes) 13. मंदिर की गंभीर उदासी से बाहर भागकर बच्चे धूल में बैठते हैं, भगवान् उन्हें खेलता देखते हैं और पुजारी को भूल जाते हैं.

सुविचार (Quotes) 14. वो जो अच्छाई  करने में बहुत ज्यादा व्यस्त है ,स्वयं अच्छा होने के लिए समय नहीं निकाल पाता.

सुविचार (Quotes) 15. यदि आप सभी गलतियों के लिए दरवाजे बंद कर देंगे तो सच बाहर रह जायेगा.

सुविचार (Quotes) 16. कला में व्यक्ति खुद को उजागर करता है कलाकृति को नहीं.

सुविचार (Quotes) 17. हम ये प्रार्थना ना करें कि हमारे ऊपर खतरे न आयें, बल्कि ये करें कि हम उनका सामना करने में निडर रहे.

सुविचार (Quotes) 18. जीवन हमें दिया गया है, हम इसे देकर कमाते हैं.

सुविचार (Quotes) 19. प्रेम अधिकार का दावा नहीं करता , बल्कि स्वतंत्रता देता है.

सुविचार (Quotes) 20. केवल प्रेम ही वास्तविकता है , ये महज एक भावना नहीं है.यह एक परम सत्य है जो सृजन के ह्रदय में वास करता है.

सुविचार (Quotes) 21. संगीत दो आत्माओं के बीच के अनंत को भरता है.

सुविचार (Quotes) 22. अकेले फूल को कई काँटों से इर्ष्या करने की ज़रुरत नहीं होती.

Related Post