अधिकमास शिवरात्रि और सावन सोमवार का संयोग Sawan Adhikmas Shivratri 2023

अधिकमास में शिवरात्रि व्रत कब है Masik Shivratri in August 2023

Sawan Adhikmas Shivratri 2023Sawan Adhikmas Shivratri 2023 पंचांग के अनुसार साल 2023 में सावन में दो मासिक शिवरात्रि का संयोग बना है. सावन की शिवरात्रि का व्रत 15 जुलाई को था. वही अब अधिकमास की शिवरात्रि 14 अगस्त 2023 को है. इस दिन सावन सोमवार होने से इसका महत्व कहीं अधिक बढ़ गया है. ऐसे में इस दिन व्रत रखकर और भगवान् शिव का जलाभिषेक कर दोनों ही व्रतों का पुण्य एकसाथ प्राप्त किया जा सकेगा। आइये जानते है साल 2023 में अधिकमास की शिवरात्रि और सोमवार पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, नियम और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|

अधिकमास मासिक शिवरात्रि 2023 शुभ मुहूर्त Adhikmas Shivratri Dates 2023

  1. सावन अधिकमास में शिवरात्रि का व्रत 14 अगस्त 2023 को रखा जाएगा|
  2. इस दिन छठा सावन सोमवार व्रत भी रखा जायेगा |
  3. सावन अधिकमास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी प्रारम्भ होगी – 14 अगस्त सोमवार प्रातः 10:25 मिनट|
  4. सावन अधिकमास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी समाप्त होगी – 15 अगस्त मंगलवार दोपहर 12:42 मिनट|
  5. निशिता काल पूजा मुहूर्त होगा- रात्रि 12:04 मिनट से रात्रि 12:48 मिनट तक|
  6. व्रत का पारण 15 अगस्त को चतुर्दशी तिथि अस्त होने के पहले किया जायेगा|

अधिकमास शिवरात्रि पूजा विधि Masik Shivratri Puja Vidhi

पंचांग के अनुसार इस बार अधिकमास की शिवरात्रि और सोमवार व्रत एकसाथ है. इस दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर व्रत का संकल्प ले और भगवान शिव के समक्ष दीपक जलाकर विधिवत पूजा करें. सबसे पहले शिवलिंग का गंगाजल मिले जल या पंचामृत से अभिषेक करे. इसके बाद नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए बेलपत्र, धतूरा चढ़ाएं अब सावन शिवरात्रि और सावन सोमवार व्रत कथा पढ़कर आरती करे.

शिव पूजा के नियम Masik Shivratri Niyam

  1. सावन अधिकमास की शिवरात्रि और सोमवार व्रत के दिन सात्विक व्रत का पालन करना चाहिए।
  2. व्रत के दौरान खट्टी चीजों का सेवन ना करे|
  3. पूरा दिन व्रत कर शाम को भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने के बाद ही व्रत को खोलें।
  4. इस दिन शिव मंत्रों का जाप और व्रत कथा का पाठ करना अत्यंत शुभ होता है.
  5. शिव पूजा में टूटे हुए चावल का प्रयोग ना करे.
  6. शिव पूजा के दौरान कभी भी शिवलिंग की पूरी परिक्रमा नहीं करनी चाहिए.

अधिकमास शिवरात्रि उपाय Adhikmas Shivratri Upay

  1. सावन में जो लोग अभी तक महादेव का जलाभिषेक नहीं कर पाएं हैं वह अधिकमास की शिवरात्रि और सोमवार के इस दुर्लभ संयोग में शिवजी का जलाभिषेक जरूर करे. इससे पुण्य की प्राप्ति होती है.
  2. अधिकमास की मासिक शिवरात्रि 3 साल में एक बार आती है. ऐसे में धन प्राप्ति के लिए इस दिन एक मुट्ठी चावल शिवलिंग पर अर्पित करे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

  1. अधिकमास शिवरात्रि के दिन रात्रि निशिता काल पूजा मुहूर्त में महादेव के आगे घी का दीपक जलाकर महामृत्युंजय मंत्र का जाप करे.
  2. यह दिन शिव-शक्ति के मिलन का दिन है. ऐसे में अधिकमास शिवरात्रि के दिन संपूर्ण शिव परिवार का पूजन करना लाभकारी होता है.
error: