अहोई अष्टमी पूजा विधि Ahoi Ashtmi vrat 2023 Puja Vidhi
Ahoi Ashtmi 2023 शास्त्रों में अहोई अष्टमी व्रत का विशेष महत्व है. यह व्रत हर साल कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है अहोई अष्टमी व्रत संतान की लम्बी उम्र के लिए रखा जानें वाला खास व्रत है. इसे पूरा दिन निर्जल रहकर किया जाता हैं। पंचांग के अनुसार इस साल यह व्रत 5 नवंबर 2023 को रखा जाएगा. इस व्रत को तारो और चन्द्रमा को अर्घ्य देकर खोला जाता है. आइये जानते है साल 2023 अहोई अष्टमी व्रत शुभ योग, शुभ मुहूर्त, तारों को देखने के लिये साँझ का समय, पूजा विधि और इस दिन क्या करे क्या ना करे|
अहोई अष्टमी व्रत शुभ मुहूर्त 2023 Ahoi Ashtmi Puja Date Timing
- साल 2023 में अहोई अष्टमी का व्रत 5 नवम्बर रविवार के दिन रखा जाएगा|
- पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – शाम 05:33 मिनट से शाम 06:52 मिनट तक |
- चंद्रोदय का समय होगा – रात्रि 12:02 मिनट |
- तारों को देखने के लिये साँझ का समय – सायंकाल 05:58 मिनट|
- अष्टमी तिथि शुरू होगी – 5 नवम्बर प्रातःकाल 12:59 मिनट पर |
- अष्टमी तिथि समाप्त होगी – 6 नवम्बर प्रातःकाल 03:18 मिनट पर |
- इस दिन रवि पुष्य योग का संयोग रहेगा|
अहोई अष्टमी पूजा विधि Ahoi Ashtmi vrat Pujan Vidhi
शास्त्रों के अनुसार अहोई अष्टमी के दिन व्रती महिला को सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान के बाद निर्जल व्रत का संकल्प लेना चाहिए। सबसे पहले पूजा के लिए घर की साफ़ दीवार पर अहोई माता, सेह व उसके सात पुत्रों का चित्र बनाएं और वहां पर जल से भरा कलश रखे. इस दिन सायंकाल तारे दिखाई देने के समय पूजा का विधान है पूजा में चांदी की अहोई बनाये. साँझ के समय में अहोई माता को रोली-चावल, कुमकुम व अन्य सभी पूजन सामग्री अर्पित कर मीठे पुए का भोग लगाएं। अब हाथों में गेहूं के दाने लेकर व्रत कथा पढ़ें या सुने और आरती करें रात्रि में तारों को देखने के समय में अर्घ्य देकर व्रत सम्पन्न करे.
अहोई अष्टमी क्या करे Ahoi Ashtmi vrat Niyam
- शास्त्रों के अनुसार इस व्रत को करने से संतान को दीर्घायु प्राप्त होती है इसीलिए इस दिन व्रत करना चाहिए और मां पार्वती, महादेव और पूरे शिव परिवार की पूजा करनी चाहिए.
- इस दिन व्रत के कथा को सुनते समय अपने हाथों में 7 अलग प्रकार के अनाज रखने चाहिए.
- अहोई अष्टमी के दिन गौमाता को भोजन करना चाहिए.
- अहोई अष्टमी पर शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे तेल के 5 दीपक जलाकर मन में मनोकामना करते हुए पीपल की परिक्रमा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
- इस दिन घर में तुलसी का पौधा लगाना शुभ होता है.
- अहोई अष्टमी के दिन माता को शृंगार का सामान अर्पित करने से संतान को करियर और व्यापार में सफलता मिलती है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.
अहोई अष्टमी क्या न करे Ahoi Ashtmi vrat Niyam
- मान्यता है की अहोई अष्टमी व्रत में कुछ कार्य नहीं करने चाहिए
- ऐसी मान्यता है की अहोई अष्टमी के दिन व्रत रखने वाली महिलाओं को सिलाई और मिट्टी से सम्बंधित कार्य नहीं करने चाहिए.
- इस दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.
- इस व्रत में दिन में सोना वर्जित होता है.
- इस दिन किसी भी बड़े बूढ़ो का अपमान नहीं करना चाहिए.
- अहोई अष्टमी के दिन व्रती महिलाओ को तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए.
- अहोई अष्टमी व्रत का पारण तारों को अर्घ्य देकर किया जाता है. इस दिन तारों को अर्घ्य देने के लिए गलती से भी तांबे के बर्तन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए अर्घ्य देने के लिए चांदी या स्टील के लोटे से अर्घ्य देना चाहिए.