योगिनी एकादशी कब है 2024 Yogini Ekadashi Kab Hai 2024

योगिनी एकादशी पूजा विधि Yogini Ekadashi Date Time Puja Vidhi

Yogini Ekadashi Kab Hai 2024 एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी योगिनी एकादशी कहलाती हैं। मान्यता है की इस दिन भगवान विष्णु जी की पूजा करने से सभी पाप और दुख दूर होकर जातक को 88 हजार ब्राह्राणों को भोजन कराने के बराबर का फल मिलता है आइये जानते है साल 2024 योगिनी एकादशी कब है, पूजा व पारण मुहूर्त, पूजा विधि, दान कब और किन चीजों का करे और एकादशी व्रत के उपाय क्या है|

योगिनी एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2024 Yogini Ekadashi Date Time 2024

  1. साल 2024 में योगिनी एकादशी का व्रत 02 जुलाई मंगलवार को रखा जायेगा|
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 01 जुलाई सोमवार सुबह 10:26 मिनट|
  3. एकादशी तिथि समाप्त – 02 जुलाई मंगलवार सुबह 08:42 मिनट|
  4. पारण का समय होगा – 3 जुलाई प्रातःकाल 05:28 मिनट से प्रातःकाल 07:10 मिनट|
  5. पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय – प्रातःकाल 07:10 मिनट|

योगिनी एकादशी पूजा विधि Yogini Ekadashi Puja Vidhi

योगिनी एकादशी के दिन सुबह स्नान के बाद घर के मंदिर में एक वेदी बनाये. इसपर 7 अनाज उड़द, मूंग, गेहूं, चना, जौ, तिल और बाजरा रखें। वेदी के ऊपर कलश की स्थापना कर विष्णु प्रतिमा को स्नान कराकर तिलक करे और पीले फल-फूल, धूप दीप व तुलसी दल अर्पित करे. इसके बाद व्रत कथा और विष्णु मंत्र का जाप कर आरती करे. अगले दिन द्वादशी की सुबह व्रत का पारण कर व्रत संपन्न करे.

दान कब और क्या करे Daan Kab Aur Kya Kare

शास्त्रों की माने तो प्रत्येक व्रत के बाद दान धर्म के कार्य करने से व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होता है धार्मिक मान्यता अनुसार दान आपको अपनी सामर्थ्य अनुसार ही करना चाहिए. योगिनी एकादशी के दिन विशेषकर पीले फल, वस्त्र, अनाज, जल, जूते, छाता, गाय, स्वर्ण, भूमि, गुड़, आदि का दान करना शुभ होता है.

योगिनी एकादशी उपाय Yogini Ekadashi Upay

  1. योगिनी एकादशी के दिन संध्याकाल में शुद्ध घी का दीपक जलाकर विष्णु चालीसा का पाठ करना शुभ होता है.
  2. एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी को तुलसी के पत्ते डालकर पंचामृत का भोग अर्पित करना चाहिए.
  3. योगिनी एकादशी के दिन आंवले का रस मिले जल से स्नान करने पर पुण्य फलो की प्राप्ति होती है.
  4. इस दिन भगवान विष्णु जी के साथ-साथ माता लक्ष्मी जी की पूजा करने से व्यक्ति को धन और सुख की प्राप्ति होती है.
error: