नवरात्रि आठवां दिन डेट टाइम शुभ मुहूर्त पूजा विधि | Shardiya Navratri Eight day Puja Vidhi

नवरात्रि आठवां दिन शुभ मुहूर्त Navratri Maa Mahagauri Puja Vidhi Mantra Bhog

Shardiya Navratri Eight day Puja VidhiShardiya Navratri Eight day Puja Vidhi नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां महागौरी की पूजा की जाती है। देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप देवी महागौरी की पूजा से जातक को एस्वर्य और धन सम्पदा की प्राप्ति होती है. नवरात्रो में अष्टमी तिथि महत्वपूर्ण होती है क्योकि बहुत से लोग इस दिन माता महागौरी का पूजन कर कन्या पूजन करने के बाद व्रत खोलते है. आज हम आपको साल 2021 शारदीय नवरात्रि अष्टमी व्रत तिथि, माता महागौरी स्वरूप, पूजा विधि, माँ के पसंदीदा भोग, मंत्र रंग इस दिन किये जाने वाले उपाय और व्रत के नियमो के बारे में बताएँगे.

नवरात्रि अष्टमी तिथि शुभ मुहूर्त 2021 navratri Ashatami Date Time 2021

  1. साल 2021 में शारदीय नवरात्रि अष्टमी तिथि यानि महाष्टमी व्रत 13 अक्टूबर को रखा जायेगा|
  2. अष्टमी तिथि प्रारम्भ होगी – 12, अक्टूबर को रात्रि 09:49 मिनट पर|
  3. अष्टमी तिथि समाप्त होगी – 13, अक्टूबर को रात्रि 08:09 मिनट पर|

मां महागौरी का रूप Mata Mahagauri Swaroop

मान्यता अनुसार महागौरी को शिवा भी कहा जाता है। इनके एक हाथ में दुर्गा शक्ति का प्रतीक त्रिशूल है तो दूसरे हाथ में भगवान शिव का प्रतीक डमरू है। माता महागौरी उज्ज्वल, कोमल, श्वेत वर्णी तथा श्वेत वस्त्रधारी और चतुर्भुजा हैं। माता का तीसरा हाथ वरमुद्रा में हैं और चौथा हाथ एक गृहस्थ महिला की शक्ति को दर्शाता हुआ है। माता रानी का वाहन वृषभ यानी माँ बैल पर सवार रहती हैं।

मां महागौरी पसंदीदा रंग, फूल व भोग Maa Mahagauri Bhog

नवरात्रि का आठवां दिन मां महागौरी को समर्पित है. देवी महागौरी के इस रूप को भोग के रूप में नारियल चढ़ाया जाता है और प्रसाद के रूपप में ग्रहण भी किया जाता है मां महागौरी को गुलाबी रंग प्रिय है साथ ही माता को रातरानी का फूल अर्पित करना चाहिए।

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

माता माँ महागौरी पूजन विधि Maa Mahagauri Puja Vidhi

अष्टमी तिथि के दिन सुबह उठकर स्नानादि कर साफ वस्त्र धारण कर लें। इसके बाद एक लकड़ी की चौकी लें और उस पर माता महागौरी की प्रतिमा स्थापित करे अब उनके सामने दीपक जलाकर मां का ध्यान करते हुए फल, फूल और नैवेद्य अर्पित करे व नारियल का भोगलगाये अब मां की आरती करें और उनके मंत्र का जाप करें। इस दिन कन्या पूजन किया जाता है। माता की पूजा के बाद कन्या पूजन कर उनका आशीर्वाद लें और उन्हें विदा करे.

माँ को प्रसन्न करने के लिए क्या करे Maa Mahagauri Puja Vidhi Upay

नवरात्री अष्टमी के दिन माँ महागौरी की पूजा से भक्तो को शुभ फल प्राप्त होते है माता को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि के आठवें दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर देवी महागौरी के सामने घी का दीपक जलाएं। उसके बाद किसी भी माता मंदिर में जाकर लाल चुनरी में मखाने, बताशे और सिक्के रखकर मां की गोद भरे। जो सके तो 9 कन्या का पूजन करे अन्यथा एक छोटी कन्या को लाल रंग की समस्त सुंदर-सुंदर सामग्री भेंट करें। इस उपाय से माता रानी आपसे प्रसन्न होती है.

अष्टमी पूजन नियम Ashtami pujan Niyam

  1. अष्टमी के दिन जो लोग कन्या पूजन करते है उन्हें कन्‍याओं को भोजन करवाने से पहले भोग मां दुर्गा को लगाना चाहिए.
  2. घर में सात्विकता का ख्याल रखना चाहिए,
  3. पूजा के दौरान घर में कलह अशांति नहो होने देनी चाहिए.
  4. अगर अपने पूरे व्रत रखे हो तो अष्टमी के दिन हवन करे.
  5. कन्या पूजन के लिए 2 वर्ष से 9 वर्ष तक की कन्याओ को भोजन करना चाहिए.
error: