विवाह पंचमी कब है 2021 Vivah Panchami 2021 Date Time Muhurat

विवाह पंचमी पूजा विधि Vivah Panchami Puja vidhi Upay

Vivah Panchami 2021 Date Time MuhuratVivah Panchami 2021 Date Time Muhurat हर साल मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पचंमी तिथि को विवाह पंचमी मनाई जाती है पौराणिक कथाओ के अनुसार इसी दिन भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह हुआ था. ऐसी मान्यता है कि विवाह-पंचमी के दिन सच्ची श्रद्धाभाव से माता सीता और भगवान श्रीराम की पूजा करने से व्रती की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। विवाहितों के सौभाग्य में वृद्धि और अविवाहितों को मनचाहा जीवनसाथी की प्राप्ति होती है. साथ ही इसी दिन तुलसी दास जी ने भी रामचरित मानस के लेखन की शुरूआत की थी। आज हम आपको साल 2021 विवाह पंचमी शुभ तिथि, पूजा का मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले महा उपायों के बारे में बताएँगे.

विवाह पंचमी 2021 तिथि व शुभ मुहूर्त Vivah Panchami 2021

  1. साल 2021 में विवाह पंचमी 8 दिसंबर बुधवार को है।
  2. पञ्चमी तिथि प्रारम्भ – 7, दिसम्बर रात्रि 11:40 मिनट पर|
  3. पञ्चमी तिथि समाप्त – 8, दिसम्बर रात्रि 09:25 मिनट पर|

विवाह पंचमी पूजा विधि Vivah Panchami puja vidhi

Vivah Panchami 2021 Date Time Muhurat विवाह पंचमी के दिन ब्रह्ममुहूर्त में स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें और राम विवाह का संकल्प ले. अब एक स्थान को गंगाजल छिड़ककर स्वच्छ कर ले और वहां पर भगवान श्री राम और माता सीता की प्रतिमाये स्थापित करे इसके बाद भगवान राम को पीले और माता सीता को लाल वस्त्र पहनाकर या अर्पित करे इसके बाद विधिपूर्वक राम-सीता विवाह संपन्न कराएं। और “ॐ जानकीवल्लभाय नमः” मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करते हुए भगवान राम और सीता का गठबंधन करें। अंत में राम और सीता जी की आरती करें और गांठ लगे वस्त्र को अपने पास संभाल कर रख लें। जो लोग आज के दिन रामचरितमानस का पाठ करते है उन्हें जीवन में सुख सौभाग्य प्राप्त होता है.

विवाह पंचमी का महत्व Vivah Panchami Importance

Vivah Panchami 2021 Date Time Muhurat शास्त्रों में विवाह पंचमी बेहद खास तिथि है। इस दिन लोग भगवान राम और माता सीता का स्वयंवर रचाते है। ऐसी मान्यता है की जिन लोगों की शादी में बाधाएं आ रही है उनके लिए विवाह पंचमी पर पूजा करना विशेष लाभकाररी होता है और इससे विवाह में आने वाली सारी बाधाएं दूर होती हैं साथ ही इस दिन प्रभु श्री राम और माता सीता की पूजा से सुयोग्य जीवनसाथी की प्राप्ति होती है और वैवाहिक जीवन भी सुखमय बनता है।

विवाह पंचमी उपाय Vivah Panchami upay

  1. शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान राम और माता सीता जी की पूजा करने से विवाह में आ रही बाधाएं समाप्त हो जाती हैं.
  2. मान्यता है की यदि विवाहित लोग और विशेषकर कुवारी कन्याये इस दिन व्रत रखकर राम सिया का पूजन करती है तो उन्हें सुयोग्य जीवनसाथी की प्राप्ति होती है
  3. इस दिन व्रत रखकर माता सीता को सुहाग की सामग्री अर्पित करे इससे आपको सुखी वैवाहिक जीवन और अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है.
  4. वे जातक जिनके विवाह में किसी भी तरह की बाधा है तो विवाह पंचमी के दिन पूजा में राम सीता की प्रतिमा पर साबुत हल्दी चढ़ाये और पूजा के बाद इस हल्दी को अपने पास रख ले. इस उपाय से विवाह में आ रही परेशानिया दूर होती है.
error: