वैलेंटाइन्स डे पार्टनर को जरूर दे ये 5 गिफ्ट Valentines Gift Ideas 2022

वैलेंटाइन्स डे रोमांटिक गिफ्ट आइडियाज Valentines Day Top 5 gift Ideas

Valentines Gift Ideas 2022Valentines Gift Ideas 2022 फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है पूरे साल इस महीने का इंतजार प्रेमी जोड़ों को रहता है. फरवरी में आने वाला वैलेंटाइन वीक हर कपल के लिए खास होता है. इस खास वीक और वैलेंटाइन डे पर हर कपल या लवर यही चाहता है की उसका अपने पार्टनर के साथ प्यार का रिश्ता और मजबूत हो जाय. हर साल 7 फरवरी रोज डे से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है और 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है। वेलेंटाइन डे पर हर कोई अपने पार्टनर के लिए कोई ऐसा गिफ्ट खरीदना चाहता है जो पार्टनर को जिंदगीभर याद रहे. लेकिन कई बार जाने अनजाने हम पार्टनर को ऐसी चीजे गिफ्ट कर देते है जो हमारे रिश्ते को बनाने की जगह बिगाड़ सकती हैं। आज हम आपको वास्तुअनुसार उन चीजों के बारे में बतायेगे जिन्हे वैलेंटाइन्स डे पर भूलकर भी अपने पार्टनर को नहीं देना चाहिए और साथ ही ये भी जानेगे कुछ ऐसे गिफ्ट जो आप वैलेंटाइन डे अपने पार्टनर को देकर अपने प्यार की डोर को मजबूत कर सकते है.

रुमाल Valentines Day Top 5 gift Ideas

Valentines Gift Ideas 2022  हर कोई अपने वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश करता है ऐसा माना जाता है की किसी भी व्यक्ति को उपहार में रुमाल नहीं देना चाहिए। इस वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर के लिए गिफ्ट लेते समय इस बात ध्यान रखे की उन्हें रूमाल गिफ्ट न करे वास्तु अनुसार रुमाल गिफ्ट में देना दुख का कारण माना जाता है ऐसा करने से आपस में मनमुटाव की स्तिथि पैदा हो सकती है.

डूबते जहाज की फोटो Valentines Day Top 5 gift Ideas

वैलेंटाइन डे प्यार का इजहार करने के लिए सबसे खास दिन माना जाता है इसीलिए इसे प्यार का दिन कहा जाता है. वास्तु शास्त्र की यदि माने तो प्यार के इस दिन अपने पार्टनर को गिफ्ट में कभी भी डूबते जहाज की मूर्ति ना तो उन्हें देनी चाहिए और न ही उनसे लेनी चाहिए क्योकि इस तरह की मूर्ति शुभ नहीं मानी जाती है ये रिश्तो को खोने का एहसास करा सकती है.

जूते Valentines Day Top 5 gift Ideas

वास्तुअनुसार वैलेंटाइन्स डे पर अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को उपहार में जूते नहीं देने चाहिए. ऐसे करने से आपके रिश्तों में तनाव बढ़ता है. अगर आप अपने रिश्ते की डोर को मजबूत करना चाहते है तो इस वैलेंटाइन डे उन्हें भूलकर भी ये गिफ्ट न दें.

ये तो हमने बात करी उन गिफ्ट्स की जो हमें वैलेंटाइन्स डे पर पार्टनर को कभी नहीं देने चाहिए तो आइये अब जानते है कुछ ऐसे गिफ्ट की जो अगर आप वैलेंटाइन्स डे के मौके पर अपने पार्टनर को देते है तो ये गिफ्ट्स न सिर्फ आपके पार्टनर का दिल जीत लेंगे बल्कि आप दोनों के बीच प्यार के एहसास को और भी अधिक बड़ा देंगे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

कपल्स रिंग्स Couples Ring

कपल्स रिंग्स एक ऐसा गिफ्ट है जो आपके सच्चे प्यार की निशानी माना जाता है आप उनसे कितना प्यार करते हैं अपनी इन भावनाओं को शब्दों में जाहिर करने का यह एक शानदार तरीका है। अगर आप भी इस वेलेंटाइन डे उन्हें एक रिंग गिफ्ट करें। तो इस गिफ्ट से न केवल आप दोनों का रिश्ता मजबूत होगा बल्कि यह तोहफा हर पल आपको उनका एहसास कराएगा।

गुलाब का फूल Rose Valentines Day gift Ideas

रेड रोज प्यार का प्रतीक होता है Valentine day पर पार्टनर के लिए सबसे पॉपुलर गिफ्ट गुलाब का फूल माना जाता है ये अपने प्यार के एहसास और अपनी भावनाओ को दर्शाने के लिए सबसे अच्छा उपहार हो सकता है. ये गिफ्ट न सिर्फ आपके वैलेंटाइन के चेहरे पर मुस्कान लाएगा बल्कि उन्हें ताजगी भरा एहसास भी देगा.

परफ्यूम एंड वॉच कॉम्बो Perfume and Watch Combo Valentines Day gift Ideas

अगर आपको लगता है की आपके लवर को पर्फ्यूम और घडी पसंद है तो आप इस वैलेंटाइन डे उन्हें अच्छे ब्रांड और उनकी पसंदीदा ब्रांड वाला पर्फ्यूम और घडी यानि की परफ्यूम एंड वॉच कॉम्बो गिफ्ट कर सकते है।

रोमांटिक डिनर Romantic Dinner Valentines Day gift Ideas

वैलेंटाइन डे के खास मौके को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए रोमांटिक डिनर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस बार आप अपने लवर या पार्टनर को उनकी पसदीदा जगह पर रोमांटिक डिनर के लिए ले जा सकते है. इस खास दिन एक स्वीट सा कैंडल लाइट डिनर आपके दिन को खुशनुमा और प्यार के रिश्ते को कहीं अधिक मजबूत कर देगा.

error: