वैशाख बुद्ध पूर्णिमा 2021 Vaishakh Buddha Poornima 2021 Kab Hai

वैशाख पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2021 Vaishakh Buddha Poornima Puja Vidhi 2021

Buddha Poornima Buddha Poornima शास्त्रों में पूर्णिमा तिथि बहुत ही खास मानी जाती है वैसाख मास में आने वाली पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा भी कहते है क्योकि इसी दिन भगवान् बुद्ध का जन्म भी हुआ था भगवान् बुद्ध को भगवान् विष्णु का नौवा अवतार माना गया है इस बार साल 2021 में बुद्ध पूर्णिमा पर साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगेगा जिस कारण यह दिन बेहद महत्वपूर्ण होगा. पूर्णिमा के दिन श्री हरि विष्णु माँ लक्ष्मी और चन्द्रमा की पूजा का विशेष महत्व है आज हम आपको वैशाख बुद्ध पूर्णिमा की सही तारीख, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, और इस दिन किये जाने वाले बेहद ख़ास उपाय के बारे में बताएँगे.

वैशाख पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2021 Vaishakh Buddha Poornima 2021 Shubh Muhurat

  1. साल 2021 में वैसाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा 26 मई बुधवार के दिन है |
  2. पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी – 25 मई की रात्रि 08:29 मिनट पर|
  3. पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 26 मई दोपहर 04:43 मिनट पर|

वैशाख पूर्णिमा शुभ योग Buddh purnima shubh Yog 2021

Buddha Poornima ज्योतिष अनुसार इस साल वैशाख मास की बुद्ध पूर्णिमा के दिन दो विशेष योग शिव योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं। शिव योग 25 मई को रात 10 बजकर 52 मिनट तक है और उसके अगले दिन 26 मई को प्रात: 06 बजकर 01 मिनट से देर रात 01 बजकर 16 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा इसी दिन अमृत सिद्धि योग भी होने के कारण इस दिन का महत्व कई गुना अधिक बड़ जायेगा इन शुभ योगो में किया कोई भी शुभ कार्य बहुत ही लाभकारी माना जाता है.

वैशाख पूर्णिमा पूजा विधि Vaishakh Purnima puja vidhi

Buddha Poornima पूर्णिमा तिथि में पवित्र नदियों में स्नान करने का महत्व बताया गया है इस दिन प्रातःकाल जल्दी उठकर किसी पवित्र नदी अन्यथा घर पर ही गंगाजल मिले जल से स्नान करें और सूर्य देव को जल का अर्घ्य दे इसके बाद व्रत का संकल्प लेकर घर के मंदिर को गंगाजल छिड़कर स्वच्छ कर ले. पूजास्थल में भगवान् विष्णु की प्रतिमा स्थापित कर पंचामृत से अभिषेक करें और फिर धूप दीप अर्पित कर उन्हें तुलसी पत्र चढ़ाये पूजा में भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की साथ में पूजा व आरती करें. अब उन्हें खीर का भोग लगाकर व्रत कथा पढ़े या सुने. इस व्रत में चंद्रमा की पूजा का सबसे ज्यादा महत्व है. इसलिए रात को चंद्र उदय होने के बाद चंद्रमा को जल अर्पित कर धूप दीप व आरती करे और हाथ जोड़कर चंद्र देव् से सुखी जीवन की कामना करे. अंत  में व्रत का पारण करें इसके लिए किसी भी जरूरतमंदो या ब्राह्मणो को दान दक्षिणा व भोजन आदि कराये.

बुद्ध पूर्णिमा के दिन करें ये काम Vaishakh Buddha Purnima upay

ज्योतिषानुसार पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण कलाओ और आकृति में होता है। यह दिन माता लक्ष्मी को बेहद प्रिय है मान्यता है की इस तिथि के दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन में मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होने लगती है। आइये जानते है इस दिन किये जानें वाले इन्ही ख़ास उपायों के बारे में.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

  1. शास्त्रों में मान्यता है की आज के दिन सूरज उगने से पहले उठकर घर की साफ-सफाई कर स्नान के बाद घर में गंगाजल का छिड़काव करे.
  2. घर के मंदिर में विष्णु जी के सामने दीपक जलाकर पूजा करें और घर को फूलों से उनका श्रृंगार करे.
  3. बैशाख बुध्द पूर्णिमा पर घर के मुख्य द्वार पर हल्दी, रोली या कुमकुम से स्वस्तिक बनाएं और गंगाजल छिड़कें इससे घर में सम्पन्नता आती है.
  4. वैशाख पूर्णिमा के दिन धन और वैभव की प्राप्ति के लिए पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाकर घर में माता लक्ष्मी और विष्णु भगवान की पूजा करनी चाहिए।
  5. आज के दिन बोधिवृक्ष के नीचे दीपक जलाएं और उसकी जड़ों में दूध अर्पण करे.
  6. आज जरूरतमंदो को भोजन और कपड़े का दान करना शुभ होता है.
error: