सूर्यग्रहण 2024 सूतक काल समय Sun Eclipse 2024 Date Time
सूर्यग्रहण कब लगेगा Suryagrahan Kab Lagega
ज्योतिष अनुसार साल 2024 का आखिरी सूर्यग्रहण 2 अक्टूबर के दिन लगेगा यह ग्रहण आश्विन मास की अमावस्या के दिन लगेगा. 2 अक्टूबर को लगने वाला सूर्यग्रहण कंकणाकृति सूर्यग्रहण होगा जो की कन्या राशि और हस्त नक्षत्र में लगने जा रहा है.
सूर्यग्रहण कितने बजे लगेगा Suryagrahan Date time
ज्योतिष की माने तो भारतीय समयानुसार सूर्यग्रहण 2 अक्टूबर रात 9 बजकर 13 मिनट से आरंभ होगा और मध्य रात्रि 3 बजकर 17 मिनट तक रहेगा. सूर्यग्रहण का परमग्रास रात 12 बजकर 15 मिनट पर होगा|
सूर्यग्रहण के सूतक का समय Surya Grahan Time
सूर्यग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले लगता है| ज्योतिष अनुसार 2 अक्टूबर को लगने वाले सूर्यग्रहण कंकणाकृति सूर्यग्रहण है ग्रहण के दौरान धर्म-कर्म के कार्य नहीं किये जाते है. चूंकि यह चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा, इसलिए सूतक भी मान्य नहीं होगा |
सूर्यग्रहण कहां दिखाई देगा Surya Grahan Kahan Dikhai Dega
ज्योतिष अनुसार साल 2024 का आखिरी सूर्यग्रहण दक्षिण अमेरिका, प्रशान्त महासागर, उत्तरी-अमेरिका के दक्षिणी भागों, एटलांटिक महासागर, न्यूजीलैंड, फिजी आदि देशों में कुछ समय के लिए दिखाई देगा. चिली, अर्जेंटीना, ब्राज़ील, मैक्सिको, पेरू, न्यूजीलैंड और फिजी में सूर्यग्रहण बहुत कम समय के लिए दिखाई देगा. इस ग्रहण की कंकण कृति केवल दक्षिणी चिली और दक्षिणी अर्जन्टीना में ही दिखाई देगी।