मार्गी धनु का राशियों पर असर Saturn Entering Sagittarius horoscope
Saturn Transit- साल 2019 सितंबर के महीने में जहाँ एक तरफ चार बड़े गृह सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र अपनी राशि बदलेंगे। तो वही इसी महीने शनि धनु राशि में मार्गी होने जा रहे है. ग्रहों के राशि परिवर्तन और शनि के मार्गी होने के कारण 12 राशियाँ पर इसका असर देखने को मिलेगा। शनि ग्रह 18 सितंबर 2019 की सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर मार्गी होंगे तो आइये जानते है शनि की इस अवस्था का राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
मेष राशि Saturn Transit Effect Aries Horoscope
मेष राशि के जातको के लिए शनि का मार्गी होना सभी अटके हुए कामो को नए मार्ग प्रशस्त करेगा कार्यक्षेत्र में तेजी आएगी और इस समय भाग्य का भी आपको पूरा साथ मिलेगा। शनि कर्म फलदाता है जो आपकी राशि से भाग्य स्थान में वक्री से मार्गी होने जा रहे है इसीलिए इस समय आप जितनी मेहनत करेंगे उसी के अनुसार आपको लाभ प्राप्त होगा.
वृष राशि Saturn Transit Effect Taurus Horoscope
शनि वृषभ राशि से अष्टम भाव में मार्गी होंगे जिसके फलस्वरूप आपकी यात्राओं के अधिक योग बनेगे. इसके अलावा शनि आपको धनलाभ भी कराएंगे आपका रूका हुआ धन भी आपको मिलने के संकेत है इस विषय में अगर आप इस समय कोशिश करे तो बात बन सकती है. करियर में भी अच्छे परिणाम मिलेंगे साथ ही इस समय लव लाइफ रोमांटिक रहेगी और आप किसी से पाने प्यार का इजहार भी कर सकते है.
मिथुन राशि Saturn Transit Effect Gemini Horoscope
मिथुन राशि वालों के लिये शनि का मार्गी होना पारिवारिक स्तर पर बहुत अधिक लाभकारी रहेगा. आपके जीवनसाथी को इस समय कोई सम्मान मिल सकता है जो आपको ख़ुशी महसूस कराएगा इस समय शनिदेव आपके भाग्य को चमका सकते है कुछ समय पूर्व से चली आ रही परेशानी से आपको निजात मिलने की संभावना है.
कर्क राशि Saturn Transit Effect Cancer Horoscope
कर्क राशि के जातको के लिये शनि उनके छठे स्थान में मार्गी हो रहे है जिस कारण इस समय आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा विरोधी पक्ष इस समय शांत रहेंगे यात्रा के योग बन सकते है ये यात्राएं पारिवारिक या कार्यक्षेत्र के सिलसिले में हो सकती है अतीत में किया कोई निवेश इस समय आपको अच्छा लाभ करा सकता है किसी सम्मान की प्राप्ति के योग है.
सिंह राशि Saturn Transit Effect Leo Horoscope
सिंह राशि के जातको के लिए शनि का मार्गी होना उनकी लव लाइफ के लिए बहुत ही उत्तम रहेगा. पार्टनर के साथ रिश्ते में मधुरता और नजदीकियां बढ़ेगी. संतान पक्ष के लिए भी समय शुभ रहेगा इस राशि के ऐसे जातक जो अध्यनरत है उन्हें कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है धन संचय के लिए भी समय शुभ है.
कन्या राशि Saturn Transit Effect Virgo Horoscope
कन्या राशि के जातको के लिए शनि का मार्गी हो उनके सुख वैभव में वृद्धि करने वाला होगा आपकी राशि के चतुर्थ भाव में शनि मार्गी हो रहे है जो आपकी सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला होगा. नौकरी व व्यवसाय कर रहे लोगो के लिए अपने प्रयासों के चलते तरक्की की संभावना है.
तुला राशि Saturn Transit Effect Libra Horoscope
तुला राशि के लिए शनि का मार्गी होना उनके पराक्रम में वृद्धि करेगा जिस कारण आप अपने कार्यो को बेहतर तरीके से करेंगे कार्यक्षेत्र में इस समय अपने कार्यो के चलते आपकी तरक्की के रास्ते खुल सकते है. भाग्य का बेहतर साथ आपको मिलेगा लेकिन वही अपने खर्चों पर भी आपको कंट्रोल करना होगा.
वृश्चिक राशि Saturn Transit Effect Scorpio Horoscope
वृश्चिक राशि के जातको के लिए शनि का मार्गी होना आर्थिक दृस्टि से बहुत ही फायदेमंद रहेगा क्योकि आपके धनभाव में शनि मार्गी हो रहे है जिस कारण आपके लिये धन प्राप्ति के नये रास्ते खुलेंगे किसी पैतृक संपत्ति का लाभ आपको प्राप्त हो सकता है भौतिक सुख और यात्रा के योग भी इस समय बनने की प्रबल सम्भावनाये है.
धनु राशि Saturn Transit Effect Sagittarius Horoscope
18 सितम्बर को शनि धनु राशि में ही मार्गी हो रहे हैं। जिस कारण ऐसे जातक जो किसी तरह की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से परेशान थे उन्हें इस समय लाभ मिल सकता है। भाई बहनों से संभावित मदद भी आपको मिल सकती है लव लाइफ में भी आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगें। पार्टनर पर विश्वास बढ़ेगा बेहतर करियर के लिए मार्गी शनि आपके लिये अच्छे अवसर के योग बना सकते है.
मकर राशि Saturn Transit Effect Capricorn Horoscope
शनि जो की मकर राशि के स्वामी ग्रह भी है इसीलिए इस समय आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को सुधारने के इच्छुक जातको को उनकी कोशिश के द्वारा सफलता मिल सकती है शनि इस समय आपको बचत में भी वृद्धि के संकेत दे रहे है.
राशिअनुसार जाने साल 2019 का भविष्यफल
कुंभ राशि Saturn Transit Effect Aquarius Horoscope
शनि का मार्गी होना कुंभ राशि के जातको के लिए लाभ कराने वाला होगा करियरमें स्थानपरिवर्तन के योग भी बन सकते है. जिस लाभ का आपको बेसब्री से इंतज़ार था वो भी इस समय मिला सकता है. व्यवसाय या नौकरी की शुरुआत करने वाले लोगो के लिए भी समय उत्तम फल देने वाला होगा.
मीन राशि Saturn Transit Effect Pisces Horoscope
मीन राशि के जातको के लिये शनि कर्मभाव में मार्गी हो रहे हैं जिस कारण आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने की सम्भावनाये है ऐसे कार्य जिन कार्यो को आप लम्बे समय से टालते आ रहे थे उन कार्यों के बनने के योग है. धन निवेश करने की प्लानिंग भी इस समय आप कर सकते है विवाहित जातकों के जीवन में सुख सौभाग्य में वृद्धि होने के योग है.