सूर्यग्रहण 2021 जाने सही तारीख सूतक काल का समय Solar Eclipse 2021 Date

सूर्यग्रहण 2021 ना करे ये 1 काम Sun Eclipse June 2021 Date Time In India

Solar Eclipse 2021 DateSolar Eclipse 2021 Date- साल 2021 में कुल चार ग्रहण लगेंगे जिनमें से दो सूर्य ग्रहण और दो सूर्यग्रहण होंगे. साल 2021 का पहला सूर्यग्रहण 10 जून को लगेगा इस दिन ज्येष्ठ मास की कृष्ण अमावस्या होगी. वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है। जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाता है तब सूर्य ग्रहण लगता है।यह ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा| आज हम आपको जून माह में लगने जा रहे साल के पहले सूर्यग्रहण की सही तारीख, सूतक काल का समय और इस दौरान राखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताएँगे.

कैसा होगा सूर्य ग्रहण का नजारा Solar Eclipse 2021

ज्योतिष अनुसार 10 जून को लगने वाले इस सूर्य ग्रहण का नजारा बड़ा ही दिलचस्प होगा क्योकि यह सूर्य ग्रहण कंकड़ाकृति सूर्य ग्रहण के रुप में दिखाई देगा। इसे वलयाकार सूर्य ग्रहण भी कहा जाता है। यह सूर्य ग्रहण मुख्य रुप से रूस, मंगोलिया, यूरोप, ग्रीनलैण्ड, कनाडा का उत्तरी-पूर्वी भाग और चीन के पश्चिमी भाग में दिखाई देगा। लेकिन यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। जिन देशो में ग्रहण दिखाई देगा वहां इसका सूतककाल मान्य होगा.

सूर्यग्रहण व सूतक काल का समय Solar Eclipse 2021

  1. सूर्यग्रहण व सूतक काल का समय Solar Eclipse 2021
  2. साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून गुरुवार के दिन लगेगा.
  3. यह ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को लगेगा।
  4. 10 जून 2021 को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समय अनुसार दोपहर 01:42 मिनट पर शुरू होगा
  5. ग्रहण की समाप्ति शाम 06:41 मिनट पर होगी।
  6. सूर्य ग्रहण की कुल अवधि लगभग 05 घंटा 39 मिनट की होगी।
  7. सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण शुरू होने के ठीक 12 घंटे पहले लग जाएगा।

सूर्य ग्रहण सावधानियां Surya Grahan Do Not These Things

  • शास्त्रों में ग्रहण को लेकर कुछ सावधानियां बतायी गयी है जिनका पालन सभी को करना चाहिए.
  • ग्रहण काल के दौरान किसी भी मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होती है इसीलिए इस समय किसी भी मंदिर में प्रवेश न करे और ना ही घर के मंदिर में पूजा करे साथ ही ग्रहण के समय पूजा स्थल को किसी पर्दे से ढक दें।
  • ग्रहण के सूतक काल लगने के बाद घर में न तो भोजन पकाना चाहिए और न ही उसे ग्रहण करे हलाकि शास्त्रों में बीमार, बूढ़े और बच्चो को इसकी कोई मनाही नहीं है.
  • ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर पर ही रहना चाहिए क्योकि इस समय वातावरण में नकारातमक शक्तिया प्रभावी रहती है जो उन्हें प्रभावित कर सकती है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

  • गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान लेटना या हाथ-पैर मोड़ कर नहीं बैठना चाहिए.
  • ग्रहण काल में सोना भी वर्जित माना गया है.
  • ग्रहण अन्धकार का सूचक होता है इसीलिए इस दौरान बाल काटना , नाखून, दाढ़ी मूछ , घर में कलह और गुस्सा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए अन्यथा इसके दुष्परिणाम आपको प्राप्त हो सकते है.
  • शास्त्रों के अनुसार ग्रहण लगने से पहले खाने पीने की सभी चीजों में तुलसी का पत्ता डालकर रखना चाहिए.
  • ग्रहण के दौरान लगातार मंत्रों का जाप करते करे.
  • ग्रहण समाप्त होने के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिडकाव कर घर को अच्छी तरह से शुद्ध कर ले और ग्रहण के प्रभाव को कम करने के लिए दान आदि करना चाहिए.
error: