सीता नवमी उपाय Sita Navami Upay 2025
सीता नवमी शुभ मुहूर्त 2025 Sita Navami 2025 Date
- साल 2025 में सीता नवमी का पर्व 5 मई को मनाया जायेगा
- नवमी तिथि प्रारम्भ – 5 मई प्रातःकाल 07:35 मिनट
- नवमी तिथि समाप्त – 6 मई प्रातःकाल 08:38 मिनट
- पूजा का शुभ मुहूर्त – प्रातःकाल 10:58 मिनट से दोपहर 01:38 मिनट
- इस बार सीता नवमी पर रवि योग बनेगा
- रवि योग – 5 मई दोपहर 2:01 मिनट से 6 मई सुबह 5:36 मिनट तक रहेगा.
सीता नवमी पूजा विधि Sita navami Pooja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार सीता नवमी के दिन सुबह जल्दी स्नान के बाद घर के मंदिर में दीपक जलाएं. यदि आप व्रत करना चाहते हैं तो व्रत का संकल्प करे. मान्यता है की इस दिन व्रत करने से व्यक्ति को विशेष फल की प्राप्ति होती है. इसके बाद पूजा वाले स्थान पर देवी-देवताओं को गंगाजल से स्नान कराएं और भगवन राम व माता सीता को फूल, अक्षत्, चंदन, सिंदूर, फल, धूप, दीप अर्पित करें. इसके बाद दूध की मिठाई या लड्डू का भोग लगाएं. अंत में आरती कर सुखी दांपत्य जीवन की प्रार्थना करें.
सीता नवमी उपाय Sita Navami upay
- सीता नवमी के दिन माता सीता और भगवान् श्री राम की विशेष पूजा कर मंत्रों का जाप करना चाहिए.
- सीता नवमी के दिन धन समृद्धि की प्राप्ति के लिए घर पर या श्री राम मंदिर में केसरिया रंग का झंडा लगाना चाहिए.
- इस दिन प्रभु श्री राम और माता सीता को पीले रंग का वस्त्र अर्पित करना शुभ होता है.
- सीता नवमी के दिन विवाहित महिलाएं माता सीता को सिंदूर, बिंदी, मेंहदी, चूड़ी, चुनरी समेत 16श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाएं इससे उन्हें सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
- सीता नवमी के दिन माता जानकी को खीर का भोग लगाकर 7 कन्याओं में इसे प्रसाद स्वरूप बाँटने से धन संकट दूर होते हैं.
- आज केदिन सीता चालीसा और जानकी स्तोत्र का पाठ करने से सुख और समृद्धि में वृद्धि होती है.