X

शारदीय नवरात्रि 2025 दुर्गा पूजा नियम Shardiya Navratri 2025 Dates Time

शारदीय नवरात्री ना करे ये काम Navratri Durga Puja Niyam

शास्त्रों में ऐसी मान्यता है की यदि कोई भी व्रत नियमपूर्वक किया जाय तो उसका पूर्ण फल प्राप्त किया जा सकता है पंचांग के अनुसार इस साल शारदीय नवरात्रि का पर्व 22 सितम्बर सोमवार से शुरू होकर 02 अक्तूबर गुरुवार तक चलेगा। नवरात्रो के इन 9 दिनों के दौरान कुछ खास नियमो का पालन करते हुए माँ दुर्गा की पूजा का विधान है. आइये जानते है शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि में माँ दुर्गा की पूजा के दौरान किन नियमो का पालन करना चाहिए.

नवरात्री में स्वच्छता का ख़याल रखे

सनातन धर्म की मान्यता अनुसार पूजा पाठ से सम्बंधित कार्यो में स्वछता का विशेष ख़याल रखा जाता है नवरात्रि देवी दुर्गा को समर्पित 9 दिनों तक चलने वाला पर्व है इन 9 दिनों में पूजा पाठ के दौरान घर व पूजास्थल को स्वच्छ रखते हुए सुबह शाम माँ की पूजा करनी चाहिए.

तामसिक भोजन ना करे

धार्मिक मान्यता अनुसार नवरात्री के नौ दिनों तक प्याज, लहसुन या अन्य तरह की तामसिक चीजों से परहेज करना चाहिए. नवरात्री व्रत के दौरान सिंघाड़ा, सामा, दूध, आलू, जूस, साबूदाना, कुट्टू और फलों का सेवन करना शुभ होता है.

ब्रह्मचर्य का पालन करे

मान्यता है की व्रत या पूजा पाठ के दौरान ब्रह्मचर्य का पालना करना चाहिए. साथ ही अपने व्यवहार में क्षमा, उदारता और उत्साह का भाव रखना चाहिए। व्रत के दौरान काम, क्रोध, लोभ और मोह से दूर रहना चाहिए.

बाल, नाखून, दाढ़ी-मूछ ना बनवाये

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के इन 9 दिनों में बाल, नाखून या दाढ़ी-मूछ नहीं बनवानी चाहिए। शास्त्रों में ये सभी कार्य पूजा पाठ के दौरान वर्जित माने जाते है इसीलिए इन सभी कार्यो को नवरात्री से पूर्व ही कर लेना चाहिए.

घर में अशांति या कलह ना करे

शास्त्रों के अनुसार नवरात्री के शुभ दिनों में घर का माहौल शांत और भक्तिमय रखना चाहिए. घर में अशांति या कलह करने से बचना चाहिए. घर का वातावरण शांत और भक्तिमय रखने से सकरात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है.

किसी को खाली ना लौटाए

मान्यता है की नवरात्री के इन 9 दिनों में माता रानी धरती पर ही रहती है ऐसे में अगर नवरात्रि के इन 9 दिनों में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति या कोई भिक्षु आपके द्वार पर आये तो उसे खाली हाथ ना लौटाए उसे अपनी सामर्थ्य अनुसार कुछ न कुछ दान या भोजन करना चाहिए.

चमड़े से बनी चीजों का प्रयोग न करे

धार्मिक मान्यता अनुसार पूजा-पाठ के कार्यो में चमड़े व चमड़े से बनी चीजों का प्रयोग वर्जित माना गया है. नवरात्रि के इन 9 दिनों में इस बात का ध्यान रखना चाहिए माँ की पूजा के समय चमड़े या चमड़े से बानी चीजों का प्रयोग करने से बचे.

घर को छोड़कर ना जाये

नवरात्री के दौरान घर को बंद करके बाहर ना जाये. इस दौरान बहुत से लोग अखंड जोत और माता की चौकी का आयोजन करते है ऐसे में अखंड जोत, माता की चौकी की देख रेख के लिए घर में किसी ना किसी को रहना चाहिए.

संकल्प जरूर करे

मान्यता अनुसार पूजा से पहले संकल्प जरूर करना चाहिए. नवरात्रि के पहले दिन संकल्प लेकर शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना के बाद व्रत और मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए इससे माता रानी प्रसन्न होती है.

Related Post