सावन माह पूजा विधि Sawan Shiv Puja Vidhi
सावन 2024 शुभ योग, शुभ मुहूर्त sawan somwar dates 2024
- साल 2024 में सावन का महीना 22 जुलाई से लेकर 19 अगस्त तक चलेगा|
- सावन में कुल 5 सावन सोमवार व्रत और 4 मंगलागौरी व्रत पड़ेंगे|
- सावन का पहला सोमवार व्रत 22 जुलाई को रखा जायेगा|
- कई सालों बाद सावन सोमवार से शुरू होकर सोमवार पर ही समाप्त होगा|
- इस बार सावन में प्रीति, आयुष्मान, सर्वार्थसिद्धि योग के अलावा ग्रह नक्षत्रो के सयोग से बुधादित्य, गजकेसरी और शश राजयोग का निर्माण होगा|
- आइये जानते है सावन माह में शिव पूजा के दौरान किन बातो का ध्यान रखना चाहिए|
हल्दी, रोली, कुमकुम ना चढ़ाये Sawan Shiv Niyam
शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव की पूजामे उन्हें हल्दी, कुककुम और रोली अर्पित करना वर्जित बताया गया है. इसीलिए ध्यान रखे की सावन में शिव पूजा के समय रोली, कुमकुम, हल्दी या सिंदूर से तिलक ना करे. इनकी जगह पर सफ़ेद चंदन या भष्म का प्रयोग करना चाहिए.
इन फूलो का इस्तेमाल न करे Sawan Shiv Niyam
शास्त्रों के अनुसार शिव पूजा में चंपा, केवड़ा, तुलसी, केतकी के फूलो का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. पौराणिक कथाओ के अनुसार शिव पूजा के समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए की शिवजी को चंपा, तुलसी, केतकी और केवड़े के फूल नहीं चढाने चाहिए.
शंख के जल से अभिसेक न करे Sawan Shiv Niyam
सावन का महीना भगवन शिव के जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के लिए खास होता है धार्मिक दृष्टि से भगवान शिव की पूजा में शंख का इस्तेमाल वर्जित होता है. इसीलिए ध्यान रखे की शिवलिंग का अभिषेक करते समय शंख से जल अर्पित ना करे.
नारियल पानी Sawan Shiv Niyam
धार्मिक मान्यता अनुसार महादेव की पूजा में नारियल पानी से भगवान शिव का अभिषेक नहीं करना चाहिए क्योंकि नारियल को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है इसलिए सभी शुभ कार्य में नारियल प्रसाद के तौर पर ग्रहण किया जाता है. लेकिन शिव पूजा में नारियल पानी नहीं चढ़ाया जाता है.