एकादशी पूजा विधि उपाय Ekadashi Puja Vidhi 2023
Sawan Putrada Ekadashi 2023 शास्त्रों में सावन मास की पुत्रदा एकादशी व्रत का बड़ा महत्त्व बताया गया है. सावन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को श्रावण पुत्रदा एकादशी कहा जाता है. यह एकादशी व्रत विशेष फलदायी होता है. इस दिन भगवान् विष्णु जी और श्री कृष्णा के बाल स्वरुप की विशेष पूजा का विधान है. मान्यता है कि इस व्रत को विधि पूर्वक करने से योग्य संतान की कामना पूर्ण होती है और संकटों से संतान की रक्षा होती है. आइये जानते है साल 2023 में सावन पुत्रदा एकादशी व्रत पूजा व पारण मुहूर्त, पूजा विधि, शुभ योग और इस व्रत में किये जाने वाले विशेष उपाय क्या है.
सावन पुत्रदा एकादशी तिथि व शुभ मुहूर्त 2023 Sawan Putrada Ekadashi Date Time 2023
- साल 2023 में सावन पुत्रदा एकादशी का व्रत 27 अगस्त रविवार को रखा जायेगा|
- एकादशी तिथि प्रारम्भ – 27 अगस्त प्रातःकाल 12:08 मिनट पर|
- एकादशी तिथि समाप्त – 27 अगस्त रात्रि 09:32 मिनट पर|
- पारण का शुभ मुहूर्त – 28 अगस्त प्रातःकाल 05:57 मिनट से प्रातःकाल 08:31 मिनट तक|
- पूजा का शुभ मुहूर्त – सुबह 07.33 मिनट से सुबह 10.46 मिनट|
- पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय – सायंकाल 06:22 मिनट|
पुत्रदा एकादशी शुभ योग Putrada Ekadashi Shubh Yog
इस बार पुत्रदा एकादशी का व्रत 27 अगस्त, रविवार के दिन रखा जाएगा. सावन के महीने में रविवार को एकादशी का संयोग बनना शुभ होता है ऐसे में इस दिन सूर्य को दिए अर्घ्य से मिलने वाला पुण्य और शुभ प्रभाव कहीं अधिक बढ़ जाता है|
सावन पुत्रदा एकादशी पूजा विधि Sawan Putrada Ekadashi Vrat puja Vidhi
रविवार के संयोग में आ रही इस एकादशी के दिन प्रातःकाल स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर उगते हुए सूर्य को ऊँ सूर्याय नम: मंत्र का जाप करते हुए जल चढ़ाएं। पूजास्थल पर भगवन विष्णु जी और भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरुप की प्रतिमा स्थापित कर सबसे पहले प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराएं फिर चंदन से तिलक लगाएं. पूजा में भगवान को धूप, दीप, नैवेद्य, तुलसी के पत्ते, पीले फूल अर्पित करे. पूजा में लगातार “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः” मंत्र का जाप करते रहे. इसके बाद पुत्रदा एकादशी व्रत कथा का पाठ कर आरती करे संभव हो तो शाम के समय कृष्ण मंदिर में दीया जलाये. द्वादशी के दिन पुनः भगवान विष्णु की पूजा कर व्रत का पारण करे और ब्राह्मण को भोजन व क्षमता अनुसार दान दक्षिणा देकर विदा करे.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.
सावन पुत्रदा एकादशी उपाय Sawan Putrada Ekadashi Upay 2023
- शास्त्रों के अनुसार इस दिन श्रीकृष्ण की पूजा करने से संतान से जुडी सभी इच्छाएं पूरी होती है.
- पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के श्रीधर रूप की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
- सावन महीने में आने वाले रविवार को सूर्य पूजा से महापुण्य की प्राप्ति होती है.
- इस दिन भगवान विष्णु को पीले फल- फूल, तुलसी, व पंचामृत का भोग जरूर लगाए और साथ ही गोपाल मंत्र का जाप करे.
- सावन के महीने की एकादशी के दिन 1 लोटे में जल भरकर उसमें गंगाजल और दूध मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। इससे रोग, शोक और दोष दूर होते हैं।