सोने गोल्ड से जुड़े रोचक तथ्य Interesting facts relating to gold

सोने GOLD से जुडी कुछ खास जानकारी Certain information related to gold

भारत देश में जब सबसे महेंगी धातुओं की बात होती है तो सबसे पहले नाम आता है  सोने का नाम आता है। हमारे देश को प्रारम्भ से ही “सोने की चिडिया” कहाँ जाता है हमारे देश चाहे कोई कितना गरीब हो या अमीर हो उसके यंहा शादी में सोने के जेवर का उपयोग जरुर किया जाता है.

आज के समय में लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट में भी सोने के बने आभूषण देने लगे है आज सोना आदमी का सबसे भरोसेमंद धातु है.

आज हम आपको गोल्ड से जुड़े ऐसे रोचक तथ्य बताएगे, जो शायद ही किसी को पता हो –

  1. सोना और कॉपर दो ऐसी धातु है जो सबसे पहले खोजी गई थी. आज से लगभग 5,000 साल पहले.
  2. सोने जैसे धातु को केरेट में मापा जाता है. सोना 10, 12, 14, 18, 22, 23 और 24 कैरेट का होता है.
  3. हमारे शरीर में 0.2 मिलीग्राम सोना होता है इसमें से ज्यादातर हमारे खून में होता है.
  4. शुद्ध सोना इतना मुलायम है कि हम इसे हाथ से भी मोड़ सकते है. 1 तोला (10 ग्राम) सोने से एक बाल जितनी मोटाई की 5400 फीट (1.6 किलोमीटर) लंबी तार बनाई जा सकती है.
  5. सोना हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है सोने के गहने पहनने से त्वचा की डेड सेल्स खत्म हो जाती है
  6. यूकेलिप्टस पेड़ में सोने के कण पाएं जाते है।
  7. दुनिया भर के वैज्ञानिको का कहना है कि सोना सिर्फ धरती पर ही नही बल्कि बुध, मंगल और शुक्र ग्रह पर भी मिल सकता है.
  8. दुनिया में सबसे अधिक सोना निकालने वाली कंपनी का नाम है बैरिक गोल्ड है यह कनाडा की कंपनी है और इसका कारोबार ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका और अफ्रीका में फैला हुआ है.
  9. पूरी दुनिया में सोने की सबसे ज्यादा खपत भारत में होती है लेकिन दुनिया के कुल सोने के उत्पादन का केवल 2% ही भारत में होता है.
  10. भारत में ज्यादा सोना मैसूर के कोलार की खानों से, सिक्किम राज्य से और बिहार के मानसून और सिंहभूम जिले से निकलता है.
  11. सबसे ज़्यादा सोना धरती के सबसे अंदर वाले भाग में मौजूद है क्योंकि जब धरती आकार ले रही थी तो सारा सोना अंदर धस गया था.
  12. अगर समंदर से सारा सोना निकाल लिया जाए तो धरती पर हर इंसान के पास 4 किलो सोना होगा.
  13. ओलंपिक के गोल्ड मेडल में सिर्फ़ 1% सोना होता है.
  14. दुबई में ऐसे कई एटीएम हैं जिनसे सोने के बार निकलते हैं.
  15. शुद्ध सोने को 1063 डिग्री के तापमान पर पिघलता है
  16. दुनिया का सबसे बड़ा सोने का बिस्किट 250 किलो का है.
  17. सोना हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है सोने के गहने पहनने से त्वचा की डेड सेल्स खत्म हो जाती हैं.
  18. अंतरिक्ष यात्रियों का हेलमेट बनाने में गोल्ड का इस्तेमाल होता है.
  19. सोने का सबसे बड़ा टुकड़ा 5 फरवरी 1869 को आॅस्ट्रेलिया में मिला था. यह लगभग 69 किलो का शुद्ध सोने का टुकड़ा है और यह जमीन से केवल 2 इंच नीचे मिला था.
  20. अगर आज तक पाए गए सारे सोने को एक जगह रखना पड़े तो इसे रखने के लिए ओलंपिक के तीन swimming pool ही काफी है.
error: