सावन शिव पूजा उपाय Sawan Shiv Puja Kaise Kare
सावन कितने दिनों का होगा Sawan 2025
ज्योतिष अनुसार इस साल सावन महीना 29 दिन को होगा। पंचांग के अनुसार इस बार सावन मास में त्रयोदशी तिथि का क्षय हो रहा है। इस कारण सावन मास 30 की बजाए 29 दिन का होगा।
सावन 2025 कितने सोमवार व्रत पड़ेंगे Sawan Somwar all Dates
- इस वर्ष सावन में 4 सोमवार व्रत पड़ेंगे
- पहला सावन सोमवार व्रत – 14 जुलाई 2025
- दूसरा सावन सोमवार व्रत – 21 जुलाई 2025
- तीसरा सावन सोमवार व्रत – 28 जुलाई 2025
- चौथा सावन सोमवार व्रत – 4 अगस्त 2025
सावन सोमवार पूजा विधि Sawan Somwar Importance
शास्त्रों के अनुसार सावन सोमवार के दिन प्रातः स्नान कर सूर्य देव को अर्घ्य दें। मंदिर की सफाई कर गंगाजल का छिड़काव कर शुद्ध करें। भगवान शिव का अभिषेक करें और देसी घी का दीपक जलाकर पूजा-अर्चना करें। भगवान शिव को गंध, पुष्प, धूप, बेलपत्र, अक्षत समेत आदि चीजें अर्पित करें। व्रत कथा का पाठ, शिव मंत्रों का जाप, शिव चालीसा का पाठ, फल और मिठाई का भोग अर्पित कर आरती करे.
सावन सोमवार उपाय Sawan Shiv Puja upay
- सावन के पहले सोमवार पर शिवलिंग पर गंगा जल और शहद से अभिषेक करें। इससे जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।
- सावन सोमवार को शिवलिंग पर 5 नारियल चढ़ाएं और “ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः” का जाप करें.
- इस दिन पानी में गुड़ मिलाकर भोलेनाथ का अभिषेक करें साथ ही महादेव को शमी का पुष्प और गेहूं चढ़ाएं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
- सावन सोमवार के दिन घर में पारद के शिवलिंग की स्थापना करना शुभ होता है.