सावन कब है 2024 ना हो कन्फ्यूज Sawan 2024 Date Time

सावन कब से शुरू है Sawan Start Date 2024

Sawan 2024 Date TimeSawan 2024 Date Time आषाढ़ का महीना खत्म होते ही सावन मास शुरू हो जाएगा. सावन का पूरा महीना खासकर सावन सोमवार शिव पूजा के लिए खास होते है. मान्यता है की श्रावण मास में भगवान शिव की उपासना करने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलते है ज्योतिष अनुसार इस बार सावन का महीना 29 दिनों का होगा जिस दौरान दुर्लभ संयोग बनेंगे. आइये जानते है सावन का महीना कितनी तारीख से शुरू हो रहा है 21 या 22 जुलाई, सावन माह में कुल कितने सोमवार और कितने मंगलागौरी व्रत पड़ेंगे, सावन माह कितने दिनों का होगा और सावन मास का महत्व क्या है|

सावन मास कब लगेगा 2024 Shravan Month 2024 Start Date

साल 2024 में सावन मास का प्रारम्भ सावन कृष्ण प्रतिपदा से होता है पंचांग के अनुसार, इस साल श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरंभ 21 जुलाई दोपहर 03:46 मिनट पर होगा और इसका समापन 22 जुलाई दोपहर 01:11 मिनट पर होगा| ऐसे में सावन माह की शुरुवात 22 जुलाई 2024 से होगी|

सावन का महीना कब से कब तक Sawan Month 2024

पंचांग के अनुसार इस बार सावन का महीना 22 जुलाई 2024 सोमवार से शुरु होकर 19 अगस्त 2024 सोमवार तक रहेगा.

सावन कितने दिनों का होगा Sawan 2024

ज्योतिष अनुसार इस वर्ष सावन का महीना 29 दिनों का होगा। 29 दिनों के सावन माह में 5 सावन सोमवार व्रत और 4 मंगलागौरी व्रत पड़ेंगे. सावन की शुरुआत और समाप्ति दोनों ही सोमवार से ही हो रही है. सावन का अंतिम दिन श्रावण पूर्णिमा होता है इस दिन रक्षा बंधन मनाया जाता है. इस साल रक्षाबंधन पर सावन सोमवार रहेगा.

सावन सोमवार व्रत तिथियां 2024 Sawan Somwar all Dates

  1. पहला सावन सोमवार व्रत – 22 जुलाई 2024
  2. दूसरा सावन सोमवार व्रत – 29 जुलाई 2024
  3. तीसरा सावन सोमवार व्रत – 05 अगस्त 2024
  4. चौथा सावन सोमवार व्रत – 12 अगस्त 2024
  5. पांचवा सावन सोमवार व्रत – 19 अगस्त 2024

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

सावन माह का महत्व Sawan Ka Mahatva

सावन का महीना या श्रावण मास का हिंदू धर्म में अत्यंत महत्व बताया गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना का विशेष महत्त्व है। यह महीना शिव जी का प्रिय महीना माना जाता है। सावन में शिव और माँ पार्वती की आराधना, रुद्राभिषेक, व्रत आदि करने से मनचाहा वरदान मिलता है. विवाह में आ रही बाधाएं, संतान सुख, धन लाभ, रोग से मुक्ति पाने के लिए सावन सोमवार का व्रत बहुत लाभकारी माना गया है. इस मास में शिव पूजा से विवाहित महिलाओ को सौभाग्यवती होने का वरदान मिलता है.

error: