सफला एकादशी व्रत कब है 2025 Saphala Ekadashi Vrat Kab Hai 2025

सफला एकादशी व्रत Saphala Ekadashi Date Time Puja Muhurat 2025

Saphala Ekadashi Vrat Kab Hai 2025Saphala Ekadashi Vrat Kab Hai 2025 एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है पंचांग के अनुसार साल में 24 एकादशी व्रत आते है पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी के दिन सफला एकादशी व्रत रखा जाता है. ऐसी मान्यता है की एकादशी व्रत करने से जातक को सभी पापों से मुक्ति के साथ अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. आइये जानते है साल 2025 में पौष मास के कृष्ण पक्ष की सफला एकादशी कब है 14 या 15 दिसम्बर, पूजा का शुभ मुहूर्त, पारण का समय, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|

सफला एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2025 Saphala Ekadashi Date time 2025

  1. साल 2025 में सफला एकादशी व्रत 15 दिसम्बर सोमवार को रखा जायेगा|
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ – 14 दिसम्बर सायंकाल 06:49 मिनट |
  3. एकादशी तिथि समाप्त – 15 दिसम्बर रात्रि 09:19 मिनट |
  4. पारण का समय – 16 दिसम्बर प्रातःकाल 07:07 मिनट से प्रातःकाल 09:11 मिनट तक|
  5. अभिजित मुहूर्त – प्रातःकाल 11:56 मिनट से दोपहर 12:37 मिनट|

सफला एकादशी पूजा विधि Saphala Ekadashi Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार एकादशी की सुबह स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर पूजास्थल पर विष्णु प्रतिमा स्थापित कर धूप-दीप जलाकर उन्हें फल-फूल, तिल, दूध, पंचामृत व तुलसी दल अर्पित करें और फिर विष्णु मंत्र व विष्णु सहस्त्रनाम का जप करें. इसके बाद सफला एकादशी व्रत कथा पढ़े और आरती करे. पारण मुहूर्त में व्रत का पारण कर ब्राह्मण को भोजन कराकर दान-दक्षिणा देकर व्रत सम्पन्न करना चाहिए.

सफला एकादशी उपाय Saphala Ekadashi Upay

  1. शास्त्रों के अनुसार सफला एकादशी के दिन विष्णु सहस्त्रनाम और लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.
  2. इस दिन भगवन को पीले फूल, चंदन, गुड़, चने की दाल अर्पित करना लाभकारी माना जाता है.
  3. एकादशी केदिन गन्ने के रस से भगवन विष्णु का अभिषेक कर ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करना शुभ होता है.
  4. इस दिन लक्ष्मी नारायण मंदिर जाकर एक पान के पत्ते में ऊँ विष्णवे नमः लिखकर भगवान विष्णु को अर्पित करना शुभ होता है.
error: