रक्षाबंधन भद्रा का समय Rakhi Bhadrakaal Time
Raksha Bandhan 2024 Muhurat पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता हैं. इस साल सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होगा. सावन माह की पूर्णिमा 19 अगस्त को है. इस दिन बहनें अपने भाई के कलाई पर राखी बांधकर उनकी सुख समृद्धि की कामना करती है और उनसे रक्षा का वचन लेती हैं इस साल राखी को लेकर काफी कन्फूजन दिखाई दे रहा है. आइये जानते है साल 2024 में रक्षाबंधन कब और किस वार को है, राखी बांधने का मुहूर्त, भद्रा काल का समय और पूर्णिमा तिथि कब समाप्त होगी|
सावन पूर्णिमा कब से कब तक Sawan Purnima 2024
साल 2024 में श्रावण मास की पूर्णिमा 19 अगस्त प्रातःकाल 03:04 मिनट पर शुरू होगी जिसका समापन 19 अगस्त की रात्रि 11:55 मिनट पर होगा|
रक्षाबंधन 2024 शुभ मुहूर्त Rakshabandhan 2024 Shubh Muhurat
- उदया तिथि के अनुसार साल 2024 में रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त सोमवार को मनाया जायेगा|
- रक्षाबंधन अनुष्ठान का समय – 19 अगस्त दोपहर 01:30 मिनट से रात्रि 09:08 मिनट|
- अपराह्न काल मुहूर्त – 19 अगस्त दोपहर 01:43 मिनट से सायंकाल 04:20 मिनट|
- प्रदोष काल मुहूर्त – 19 अगस्त सायंकाल 06:56 मिनट से रात्रि 09:08 मिनट|
भद्रा का समय Bhadrakaal Time
- भद्रा पूंछ का समय – 19 अगस्त प्रातःकाल 09:51 मिनट से प्रातःकाल 10:53 मिनट|
- भद्रा मुख का समय – प्रातःकाल 10:53 मिनट से दोपहर 12:37 मिनट|
- भद्रा की समाप्ति – दोपहर 01:30 मिनट|
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
भद्राकाल में नहीं बांधी जाती राखी Rakshabandhan 2024
शास्त्रों में भद्राकाल के समय को अशुभ माना जाता है मान्यताओं के अनुसार इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए. भद्राकाल में राखी बांधने से भाई-बहन के रिश्ते में तनाव आने की संभवान्ये हो सकती है. इसलिए रक्षा बंधन का पवित्र कार्य शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए। यही कारण है कि लोग राखी बांधते समय भद्रकाल को ध्यान में रखते हैं और शूभ मुहूर्त में ही राखी बांधते हैं।